NSD Jobs Vacancy
एजुकेशन

दिल्ली NSD में निकली रिक्तियाँ जानिए पूरी जानकारी | NSD Jobs Vacancy

NSD यानी कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो 6 नवंबर 2020 तक या उससे पहले ही किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.Nsd.gov.in पर जाकर इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यदि कोई उम्मीदवार चयनित होता है तो उसे अधिकतम 1.77 लाख तक का वेतन दिया जाएगा। तो इसके लिए देर नहीं करनी चाहिए।

आइये जानते हैं कितने पदों पर निकली है वैकेंसी तथा क्या है योग्यता और अंतिम तिथि।

दरअसल NSD Jobs Vacancy ने 26 पदों पर आवेदन मांगे हैं जो निम्न हैं:


लाइब्रेरियन


योग्यता: M.Lib 

पद: 1

नौकरी का स्थान: नई दिल्ली

अंतिम तिथि: 6-11-2020


साउंड टेक्निशियन


योग्यता: ग्रेजुएट (किसी भी विषय से), डिप्लोमा

पद: 1

नौकरी का स्थान: दिल्ली

अंतिम तिथि: 6-11-2020


असिस्टेंट डायरेक्टर


योग्यता-: M.A 

पद: 1

नौकरी का स्थान: नई दिल्ली

अंतिम तिथि: 6-11-2020


अपर डिवीज़न क्लर्क, रिसेप्शन इंचार्ज तथा अन्य रिक्तियाँ


योग्यता: ग्रेजुएट (किसी भी विषय से), आई टी आई, 12th, 10th 

पद: 23

नौकरी का स्थान: नई दिल्ली

अंतिम तिथि: 6-11-2020

सभी पदों की तथा वेतन की जानकारी इस प्रकार है: 

  • (लाइब्रेरियन)  पद- 1, वेतन-56100-177500 रुपये
  • (असिस्टेंट डायरेक्टर)  पद- 1, वेतन-56100-177500 रुपये
  • (पीएस टू डायरेक्टर)  पद- 1, वेतन-44900- 142400 रुपये
  • (साउंड टेक्नीशियन)  पद- 1, वेतन-44900- 142400 रुपये
  • (अपर डिवीज़न क्लर्क)  पद- 2, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (रिसेप्शन इंचार्ज)  पद- 1, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (असिस्टेंट फोटोग्राफर)  पद- 1, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (पेरक्यूशनिस्ट ग्रेड-3)  पद- 1, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (कारपेंटर ग्रेड-2)  पद- 1, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-1)  पद- 1, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (मास्टर टेलर)  पद- 1, वेतन-25500-81100 रुपये
  • (लोअर डिवीज़न क्लर्क) पद- 1, वेतन-19900-63200 रुपये
  • (मल्टी टास्किंग स्टाफ)  पद- 13, वेतन-18000-56900 रुपये


इसे भी पढ़ें:  नीट परीक्षा में सबसे अधिक यूपी के बच्चे सफल | NEET Result 2020 


उम्र सीमा:  इन सभी पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित है। परन्तु अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

ऐसी ही और अधिक जानकारियों के लिए aryavi.com के साथ जुड़े रहें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)