fraud alert for covid vaccine feedback call
एजुकेशन

Fraud Alert : आपके पास कोरोना वैक्सीन का फीडबैक कॉल आया?

कोरोना काल में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट बन रहा है, सबके अपने अपने गहन रिसर्च आ रहे हैं, जिसमे कोई नीम्बू के रास को नाक में डालकर कोरोना को भगाने की बात करता है तो कोई अदरक का रास कान में डालने को बोलता है। कोरोना के साथ साथ अब ब्लैक फंगस पर भी सेल्फ क्लेम्ड प्रोफेशनल्स अपना गहन रिसर्च शेयर करने में नहीं चूक रहे हैं। यह प्रोफेशनल्स वह प्राणी हैं जो सब कुछ के एक्सपर्ट हैं, मसलन बाड़ के समय ये पर्यावरण विद हैं, तो विदेश नीतियों के एक्सपर्ट है, तो कभी ये स्पेस साइंटिस्ट्स हैं। ये प्राणी हर वकत कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं जिसको लोग बिना सोचे समझे सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं और इन प्राणियों का रिसर्च हो जाता है वायरल :)


तो आजकल एक नंबर से लोगों को कोरोना की वैक्सीन के फीडबैक के बारे में कॉल आ रहा है, तो हमने इसके बारे में बहुत खंगाला और पाया कि  MyGov ने इसका खंडन किया है। MyGov का कहना है कि +912250041114 नंबर से मोबाइल में कॉल आ रहा है जो कि एक फ्रॉड कॉल है और आप उस कॉल का उत्तर न दें। 


सरकार का कहना है कि सरकार इस नंबर से फीडबैक कॉल नहीं करती है, कोरोना टीकाकरण के फीडबैक का सरकारी फ़ोन नंबर 1921 है। अगर इसके अलावा किसी और नंबर से कॉल आता है तो यह एक फ्रॉड कॉल हो सकती है। 


कुछ लोग जब कोरोना का टीका लगा रहे हैं तो अपने वैक्सीन के सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया या फिर WhatsApp पर शेयर कर रहे हैं, तो आपको यह बता दें कि आपके कोरोना सर्टिफिकेट में आपकी पर्सनल इनफार्मेशन होती है और इस इनफार्मेशन को साइबर क्रिमिनल आपके साथ कोई साइबर धोखाधड़ी करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 


शिक्षा- अगर आपको कोरोना के फीडबैक के लिए किसी नंबर +912250041114 से कॉल आती है तो आपको उस कॉल का उत्तर नहीं देना है और आपको अपना कोरोना का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया में या फिर WhatsApp में पोस्ट नहीं करना है, वार्ना आप किसी साइबर फ्रॉड की परेशानी में फंस सकते हैं। 


हमारा धेय आप लोगो को साइबर फ्रॉड से बचाना है और हम इस तरह की जानकारी आपके लिए समय समय पर पोस्ट करते रहेंगे

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)