hamko man ki shakti dena lyrics in hindi
कविता

हम को मन की शक्ति देना - गुलज़ार द्वारा रचित कविता - Hamko Man Ki Shakti Dena Lyrics

Hamko Man Ki Shakti Dena Lyrics

हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें

दूसरो की जय से पहले, ख़ुद को जय करें।


भेद भाव अपने दिल से साफ कर सकें

दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके

झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें

दूसरो की जय से पहले ख़ुद को जय करें

हमको मन की शक्ति देना।


मुश्किलें पड़े तो हम पे, इतना कर्म कर

साथ दें तो धर्म का चलें तो धर्म पर

ख़ुद पर हौसला रहें बदी से न डरें

दूसरों की जय से पहले ख़ुद को जय करें

हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)