ignou-admission-date-aryavi
एजुकेशन

IGNOU Admission 2020 : Registration, Process & Dates

नमस्कार!

आज के दौर में शिक्षा ग्रहण करना और भी आसान हो चुका है,

आप घर पर बैठे ही,अपनी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन को पूरा कर सकते हैं ।

यदि आप किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं, तो आप दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (डिस्टेंस एजुकेशन सिस्टम) के जरिए अपनी शिक्षा को पूरी कर सकते हैं।

दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (डिस्टेंस एजुकेशन सिस्टम )में भारत के परिप्रेक्ष्य में बहुत सारे विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से एक नाम  इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी)या इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का भी आता है। 




इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1985 में की गई इस विश्वविद्यालय में 21 विद्यालय तथा 67 क्षेत्रीय केंद्र है ,जोकि पूरे भारतवर्ष में फैले हुए हैं ।

इस मुक्त विश्वविद्यालय में 227 शिक्षा प्रोग्राम संचालित किए जाते हैं ,जैसे कि - बीए(BA), एमए (MA) ,बीएड(B.Ed ),एमएड M.Ed ),बी कॉम( B. com) ,एम कॉम (M. Com), कोरियन भाषा (Korean language) जापानी भाषा (Japanese language )आदि। 


IGNOU  एडमिशन 2020 की निश्चित की गई दिनांक 


जैसे कि हम यह जानते हैं कि इग्नू में दो सत्र चलते हैं ,

पहला: जनवरी से शीतकालीन सत्र  जिसकी परीक्षाएँ दिसम्बर या जनवरी में होती है़ं।

दूसरा सत्र: जुलाई माह से ग्रीष्मकालीन  सत्र शुरू होता है जिसकी परीक्षा मई या जून में होती हैं ।

 

इस बार परिस्थितियाँ कोविड-19 महामारी के कारण  कुछ बदल सी गई हैं। 


जुलाई  माह से शुरू होने वाले इस सत्र के एडमिशन नहीं हो पाए  ,इसके लिए  इग्नू (IGNOU) ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों के प्रवेश फार्म की दिनांक 31  अगस्त 2020  तक बढा दी है। 

आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी   इग्नू(IGNOU)  की आधिकारिक वेबसाइट (official website)  पर ऑनलाइन एडमिशन और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

ऐसे ही और अधिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और इस महामारी के चलते अपनी सुरक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

धन्यवाद।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)