शकीला बेगम जो कि एक भारतीय अभिनेत्री व एक मॉडल है जिन्होंने 250 फिल्मों में अभिनय किया है वर्तमाान में शकीला बेगम 47 वर्ष की है इनका जन्म नेल्लूर में 18 नवंबर 1977 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनकी माता का नाम चांद बेगम वह पिता का नाम चांद बाशा था। शकीला बेगम 7 भाई बहन थे जिनमें से 5 की मृत्यु हो गई थी।
शकीला का पूर्ण नाम सी शकीला बेगम (C.Shakeela Begum) है। शकीला ने परिवार की परिस्थितियों के कारण अपनी स्कूली शिक्षा 6 विभिन्न स्कूलों से पूरी करी इन स्कूलों को बदलने का एक सकारात्मक असर शकीला पर यह हुआ की उनकी तमिल, कन्नड़, ओड़ियां, मलयालम, हिंदी जैसी भाषाओं पर अच्छी पकड़ बन गई।
शकीला बेगम का बचपन सामान्य बच्चों की तरह ही बीता उनका बचपन में फिल्म इंडस्ट्री में जाने का कोई इरादा ना था बल्कि वह अपने जीवन को साधारण सा ही सोच कर चलती थी पर धीरे-धीरे शकीला का ध्यान पढ़ाई से हटकर मॉडलिंग की तरफ लगने लगा। मुस्लिम समुदाय में मॉडलिंग या अभिनेत्री बनने जैसे ख्वाब उस दशक में ख्वाब ही रहा करते थे पर शकीला बेगम ने अपने परिवार के विरुद्ध जाकर फिल्म इंडस्ट्री में जाकर अपना भाग्य आजमाया।
टीवी दुनिया में शकीला का पहला कदम (TV Journey of Shakeela Begum)
शकीरा ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में 'प्ले गर्ल' नामक फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करी इस फिल्म में यह सहायक अभिनेत्री के रूप में नजर आई। इसके बाद शकीला ने ग्लैमर की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए टॉपलेस सीन भी किए 90 के दशक में यह एक बहुत बड़ी बात थी , उस समय सभी लोगों ने उनका विरोध किया मुस्लिम समुदाय में तो शकीला नाम की आलोचना होने लगी थी लोग अपने बेटियों का नाम शकीला नहीं रखना चाहते थे।
इस घोर विरोध के बावजूद शकीला ने अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्हें 'उस समय लोगों द्वारा किए गए विरोध का उतना प्रभाव नहीं पड़ा जितना उन्हें अपने घर वालों के विरोध करने पर पड़ा वह बताती हैं कि वह अपने घर की फैमिली फोटो में नहीं थी इसके पीछे का कारण यह था कि उनकी बहन ने उन्हें अपने घर का सदस्य मानने से इनकार कर दिया था'। इस बात से शकीला अंदर से टूट तो गई थी परंतु फिर भी उन्होंने बी ग्रेड और सॉफ्ट पोर्न फिल्मों में काम किया।
शकीला की प्रसिद्धि बी ग्रेड फिल्मों में इस तरह बढ़ गई किस शकीला की फिल्में देश विदेशों में भी प्रसिद्ध होने लगी अभी तक शकीला बी ग्रेड एक्ट्रेस से जानी जाती थी और इनकी बी ग्रेड फिल्में शकीला नाम से प्रसिद्ध थी युवाओं से लेकर बुजुर्गों पर शकीला का जादू छाया हुआ था
इसे भी पढ़ें : 70 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत
शकीला बेगम बनी साॅफ्ट पोर्न स्टार से सुपरस्टार (From a Soft Pornstar to Superstar Shakeela Begum)
शकीला बी ग्रेड फिल्मों और सॉफ्ट पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए खूब प्रसिद्ध थी सभी इन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस के नाम से ही जानते थे शकीला की फिल्में मलयालम ,ओड़िया, कन्नड़ तमिल जैसी अनेक भाषाओं में आती है और लोग इनकी भाषा और इनकी अदाकारी के खूब प्रशंसक भी है शकीला ने 2002 में बी ग्रेड फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और तमिल मलयालम, ओड़िया, कन्नड़ जैसी भाषाओं में दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री के लिए कॉमेडियन का रोल चुना यहीं से शकीला की छवि बी ग्रेड एक्ट्रेस से बदलकर सुपरस्टार शकीला में तब्दील हो गई।
परिवार के लिए शकीला का समर्पण (Shakeela Begum Family)
शकीला का परिवार शुरुआती दौर में भले ही शकीला का साथ ना दे पाया क्योंकि यह वह दशक था जब बी ग्रेड फिल्मों में काम करना एक घिनौना अपराध माना जाता था। परिवार वाले शकीला से सारे रिश्ते नाते तोड़ चुके थे परंतु शकीला की मां चांद बेगम ने अपने बेटी का हमेशा से साथ दिया। शकीला ने भी उन मुश्किल घड़ियों में परिवार के हित के लिए परिवार से दूरियां बनाई परंतु साथ नहीं छोड़ा और हमेशा परिवार की देखभाल की शकीला ने कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया उनके लिए यह सफर इतना आसान न था परंतु उन्होंने अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार की पूर्ण जिम्मेदारी संभाली और विवाह के बंधन में नहीं बंदी उनका मानना है कि यदि वह शादी कर लेती तो उनका परिवार कौन संभालता?
वैवाहिक जीवन (Shakeela Begum Married Life)
शकीला ने भले ही शादी नहीं की परंतु लव लाइफ में इनकी रूचि शुरू से रही इनके प्रेम संबंध 1 ही व्यक्ति के साथ ज्यादा समय तक नहीं चले। माना जाता है 9 बार इनके प्रेम संबंध टूटे। वर्तमान में यह सिंग्ल हैं।
शकीला पर बनी बायोपिक नाम है 'शकीला' (The Biopic Film on Shakeela is 'Shakeela')
शकीला बेगम के जीवन पर आधारित निर्देशक 'इंद्रजीत लंकेश' जी ने एक बायोपिक बनाई है जिसका नाम है 'शकीला' इस फिल्म में शकीला का किरदार अभिनेत्री ' रिच्चा चड्ढा' निभा रही है वहीं 'पंकज त्रिपाठी' भी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आंएगें। हाल ही में इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है और 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, मलयालम ,कन्नड़, तेलुगू आदि भाषाओं में लांच किया जाएगा। इस फिल्म में शकीला बेगम के बी ग्रेड एक्ट्रेस से सुपरस्टार बनने तक के सफर को फिल्माया गया है।
शकीला बेगम कहती है कि 'रुयुमर' रुयुमर होती है असलियत में जो कभी सच नहीं होती इनके पीछे अपना समय जाया ना करो इसके पीछे सिर्फ समय की बरबादी होती है'।