Know when Schools and Colleges are Opening
एजुकेशन

जानें कब खुल रहे हैं विभिन्न राज्यों में स्कूल और कॉलेज | Know when Schools and Colleges are Reopening

यूं तो आप सभी यह जानते ही होंगे कि कोरोना जैसे वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। इसका असर पूरे देश भर में देखने को मिला है परंतु सबसे अधिक इसका प्रभाव शिक्षा पर पड़ा है। दरअसल कोरोना के कारण कई महीनों से स्कूल कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई पर इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। 

अनलॉक के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्दी स्कूल और कॉलेजों को खोला जाएगा, परंतु कई राज्यों द्वारा स्कूल खोलने के बावजूद भी अभिभावकों द्वारा बच्चों को नहीं भेजा गया और ऑनलाइन तरह से होने वाली उनकी पढ़ाई पर ही अधिक जोर दिया गया। इस वजह से राज्य द्वारा खोले जाने वाले स्कूल खुलने के बावजूद फिर बंद हो गए। इसका एक बड़ा कारण कोरोनावायरस के बढ़ते मामले भी थे। 

सरकार द्वारा पहले से ही गाइडलाइंस जारी की गई थी कि स्कूल और कॉलेज खोलने का पूरा दायित्व राज्य सरकार का है। अब कुछ राज्य सरकारों द्वारा गाइडलाइंस जारी कर दी गई है, जिनका पालन करना सभी शिक्षण संस्थानों और स्कूल कॉलेजों को अनिवार्य होगा क्योंकि यदि स्कूल और कॉलेज सभी सुरक्षित रहने वाले नियमों का बेहतर ढंग से पालन करते हैं, तो विद्यालय में आने वाले बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे और संक्रमण फैलने का खतरा भी कम से कम होगा।

स्कूल कॉलेज खोलने वाले राज्यों में झारखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा, असम, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि शामिल हैं जो अब नियमित रूप से स्कूल चलाने पर जोर दे रहे हैं और इसे लेकर गाइडलाइंस जारी कर चुके हैं। इनका अभिभावकों को भी सख्ती से पालन करना होगा। आइए जानते हैं कब से खुल रहे हैं इन राज्यों में स्कूल।


असम में नए वर्ष में खुलेंगे स्कूल (Schools will Reopen in Assam From January 2021)


असम ने 1 जनवरी से सभी कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है। असम के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को इस बात के ऐलान के साथ पुष्टि की कि सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लगाए गए सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए जा रहे हैं तथा स्कूल 1 जनवरी से खुलने जा रहे हैं।


बिहार में भी जनवरी से खोले जाएंगे शिक्षण संस्थान (Educational Institutions will be Reopened in Bihar From January 2021)


कोरोना के कठिन दौर के बाद बिहार सरकार भी स्कूल कॉलेज के साथ-साथ सभी कोचिंग सेंटर को खोलने की तैयारी में है। दरअसल बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य की सरकारी स्कूलों और सभी शिक्षण संस्थानों को चालू किया जाएगा तथा वरिष्ठ कक्षाओं में निशुल्क मास्क भी बांटे जाएंगे।


कर्नाटक में भी 1 जनवरी से खुलेंगे स्कूल (Schools will Reopen in Karnataka from 1st January 2021)


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों पर यह निर्णय लिया है कि 1 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। दरअसल कर्नाटक में पहले भी स्कूल खोले जा चुके हैं परंतु कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन्हें बंद करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं चलाई जाएंगी क्योंकि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से गुजरना होता है। इसलिए इनके लिए पढ़ाई अत्यंत आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में इंजीनियरिंग कॉलेज समेत डिग्री कॉलेजों को 17 नवंबर से खोला गया था परंतु इन्हें बाद में बंद कर दिया गया।


इसे भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री आज करेंगे अहम घोषणा


झारखंड में जारी रहेंगे ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes will Continue in Jharkhand


झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि ऑनलाइन कक्षा के साथ-साथ शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। दरअसल इस राज्य में सिर्फ दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों की कक्षाओं को ही शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ सरकारी ट्रेनिंग संस्थान और डेंटल कॉलेज समेत नर्सिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज भी चालू किए जाएंगे। बाकी सारे विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी।


हरियाणा में खुल चुके हैं स्कूल (Schools have Already Opened in Haryana)


हरियाणा की बात की जाए तो यहां 21 दिसंबर से स्कूल खोले जा चुके हैं। हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को 21 दिसंबर से स्कूल में पढ़ाने का ऐलान किया गया है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्कूल में मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य किया है।


महाराष्ट्र में खोले जाएंगे स्कूल (Schools to be Reopened in Maharashtra)  


महाराष्ट्र सरकार भी नए साल में स्कूल खोलने को लेकर विचार कर रही है। दरअसल महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोला जाएगा। इसके साथ स्कूलों के खुलने के बाद सभी अध्यापकों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।


मध्य प्रदेश में जनवरी से खुलेंगे स्कूल (Schools will Reopen in Madhya Pradesh from January


मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च शिक्षण संस्थान एक जनवरी 2021 से राज्य में खोले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर राज्य में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की कक्षाएं 18 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी हैं।

इन राज्यों के अलावा कई राज्यों में अभी तक स्कूल खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जैसे- मिजोरम, राजस्थान में स्कूलों को 1 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय तो लिया गया है, परंतु स्कूल कब खोले जाएंगे इस बारे में अभी तक विचार नहीं किया गया है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)