Martyred Major Vibhuti Dhoundiyal's wife becomes lieutenant
स्टोरीज

गौरवशाली पल - शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी बनी लेफ्टिनेंट

कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढोढ़ीयाल ने शनिवार 29 मई 2021 को इंडियन आर्मी जॉइन कर ली है जिससे वह अब इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट नीतिका ढौंडियाल बन चुकी है सेना की वर्दी पहनते हुए नितिका ने पति शहीद मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।


शादी के सिर्फ 10 महीने बाद ही इंडियन आर्मी के मेजर विभूति शंकर जैश- ए- मोहम्मद के मुठभेड़ई हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए जो भारतीय सेना और परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति थी दुख की इस घड़ी में पत्नी नीतिका ने परिवार को ढांढस बंधाया और अपने पति को अंतिम विदाई देते हुए आर्मी जॉइन करने का मन बनाया उन्होंने कहा था कि वह अपने पति के अधूरे काम को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और शनिवार को देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हुई नितिका ने पहली बार सेना की वर्दी को अंगीकृत कर दिया है।


लेफ्टिनेंट बनने की इस यात्रा में लेफ्टिनेंट नितिका ढौंडियाल को इन परीक्षाओं का सामना करना पड़ा।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीतिका ने इलाहाबाद से वूमेंस एंट्री स्कीम की परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजी टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास कर चेन्नई की ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी से कॉल लेटर प्राप्त किया।


जनरल वाईके जोशी ने लगाए स्टार


29 मई की इस पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट जनरल वाइके जोशी ने लेफ्टिनेंट नीतिका ढौंडियाल के कंधों पर अपने हाथों से स्टार लगाए। बधाई देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने नीतिका की बहादुरी का भारतीय सेना में स्वागत किया।


क्या कहा -लेफ्टिनेंट नीतिका विभूति ढौंडियाल ने आर्मी जॉइन करने के बाद


पति के अधूरे ख्वाब को पूरा करने के लिए तैयार भारतीय सेना की इस बहादुर जांबाज़ ने आर्मी जॉइन करने के बाद अपना बयान इन शब्दों में दिया


11 महीने की ट्रेनिंग ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मेरी यात्रा अभी शुरु हुई है में अपनी सास मेरी मां का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया जिस प्रकार आपको मुझ पर भरोसा था मेरी जर्नी आसान हो गई भरोसा रखें आपने जिस चीज को पाने की ठान रखी है उसे प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता।


क्या कहा पति के लिए


आप हमेशा मेरी प्रेरणा और मेरे जीवन का हिस्सा रहेंगे। मैंने उस यात्रा को महसूस किया है जिससे आप गुजरे हैं। आप हमेशा मेरे आस-पास रहकर मुझे देखोगे और आज मुझे देखकर आप कह रहे होंगे कि तुमने कर दिखाया। मैं हमेशा से तुमसे प्यार करती हूं और करती रहूंगी।


प्रेरणादाई वक्तव्य


जिंदगी में जब भी आपको लगने लगे कि आपके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है, आप हार रही हैं और यदि आप हार भी गए तो यह कभी ये न मानिए की जिंदगी खत्म हो गई आपको सिर्फ उठने की कोशिश करनी होगी आपकी जीत निश्चित है बस भरोसा रखें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)