Amazon Flipkart Sale
टेक ज्ञान

32 इंच के शानदार स्मार्ट TV पर भारी छूट | Amazon Flipkart Sale

आजकल कोरोना काल के बाद एक ओर जहां आईपीएल का धमाकेदार सीजन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर नई-नई वेब सीरीज लॉन्च हो रही हैं। जिन्हें देखने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। ज्यादातर लोग मैच तथा इन वेब सीरीज और मूवीज़ को बड़ी स्क्रीन पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए वे इन्हें सिनेमाघरों में जाकर देखना चाहते हैं, परंतु कोरोना के कारण अभी यह सम्भव नहीं है। इसलिए लोग लैपटॉप या टीवी को ज्यादा महत्व देते हैं। इसी के मद्देनजर अब बाज़ारों में स्मार्ट टीवी आ गयी हैं, जिस पर आप जो भी देखना चाहे वह मिल जाता है। पर ज्यादा खर्चे की वजह से कई लोग इन्हें नहीं खरीद पाते। लेकिन अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐमज़ॉन तथा फ्लिपकार्ट की त्योहारी सीज़न में नई टीवी लेने या पुरानी टीवी को स्मार्ट टीवी में अपग्रेड करने से अच्छा वक्त नहीं मिल सकता। 

दरअसल ऐमज़ॉन इंडिया तथा फ्लिपकार्ट पर कुछ दिनों से सेल चल रही है तथा स्मार्ट टीवी पर Amazon Great Indian Festival 2020 और Flipkart Big Billion Days 2020 में शानदार छूट मिल रही है। इसलिए स्मार्ट टीवी खरीदने का इससे अच्छा मौका कहीं और आपको नहीं मिलने वाला। बताया जा रहा है कि सैमसंग, एलजी तथा रियलमी जैसे brands के स्मार्ट टीवी 15 हज़ार से भी कम रुपये में यहां पर बिक रहे हैं।

आइये इस लेख के माध्यम से कम कीमत में मिल रहे इन कंपनियों के टीवी के बारे में जानते हैं। Amazon Flipkart Sale


LG 32-inch HD Ready LED Smart TV 2020 Edition (32LM565BPTA)

 

एलजी के इस स्मार्ट टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट की सेल में ₹14499 है। इसमें 1GB रैम तथा 8GB स्टोरेज के साथ दो स्पीकर मिलते हैं। यह webos ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस टीवी में कई बेहतरीन साउंड मोड दिए हुए हैं तथा इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिजनी+ हॉटस्टार और यूट्यूब समेत कई सारे ऐप्स भी मिलते हैं।


इसे भी पढ़ें: 3,000 mah बैटरी और 8MP कैमरे वाला स्मार्टफोन | Gionee F8 Neo 


Samsung 32-inch HD Ready LED Smart TV (UA32T4340AKXXL)


ऐमज़ॉन तथा फ्लिपकार्ट की सेल में सैमसंग के इस 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत ₹14499 है। यह टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस टीवी का रेसॉल्यूशन 1366×768 पिक्सेल है। इसमें दो HDMI पोर्ट तथा एक USB पोर्ट मिलता है। नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिजनी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव समेत कई सारे एप्स का सपोर्ट आपको इस टीवी में देखने को मिलेगा।




Mi 4A Pro 32 Inch HD Redmi LED Smart Android TV


शाओमी के इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट सेल में ₹13499 है। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला टीवी है। इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स पहले से ही उपलब्ध हैं। इसमें आपको  1GB रैम, 8GB स्टोरेज तथा दो स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे। इसका रेसॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है तथा 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह मिलता है। इसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो तथा ज़ी5 समेत कई सारे एप्स देखने को मिलते हैं।




OnePlus HD Ready LED Smart Android TV 32Y1


32 इंच का वनप्लस कंपनी का यह स्मार्ट टीवी आपको ऐमेज़ॉन पर ₹13990 का मिल जाता है। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड TV 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसका रेसॉल्यूशन 1306×768 पिक्सल है तथा 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ यह आता है। यह टीवी बेजल लेस डिजाइन के साथ मिलता है, जिसमें 93% DCI-P3 कलर सरगम है। यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20w स्पीकर आउटपुट को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में दो HDMI पोर्ट तथा दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब तथा प्राइम वीडियो के साथ-साथ लगभग सभी प्रमुख एप्स देखने को मिलते हैं।




Realme 32 inch HD Redmi LED Smart Android TV


रियल मी का यह टीवी फ्लिपकार्ट सेल पर ₹11999 में मिल जाता है। यह टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसका रेसॉल्यूशन 1366×768 होने के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट भी है। इसमें 1GB रैम, 8GB स्टोरेज तथा 4 स्पीकर के साथ डॉल्बी साउंड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बात की जाए तो इसमें ऐसे कई सारे एप्स देखने को मिलेंगे।

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट के साथ।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)