vi-company-offers
टेक ज्ञान

मात्र 351 रूपए में मिल रहा है 100 जीबी डेटा | 4G Mobile Internet Plans

लॉक डाउन में सभी लोग अपने अपने घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं जिसे वर्क फ्रॉम होम का नाम दिया जा रहा है। कई प्रकार की कंपनियां भी वर्क फ्रॉम होम को अपना रही हैं। इसके चलते कर्मचारियों को कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑनलाइन ही काम करना पड़ता है जिसमें नेट या डेटा की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। इसके लिए VI कंपनी एक बड़ा ऑफर लेकर आई है। 


आइए जानते हैं इसके बारे में...


वी आई कंपनी के बारे में शायद आप में से कुछ लोग जानते होंगे। दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन और आइडिया का समन्वय हो चुका है इसीलिए इनका नया नाम और नई पहचान है VI जिसमें V का अर्थ 'वोडाफोन' और I का अर्थ 'आइडिया' है। यह नया ब्रांड नेम नए लोगो के साथ पेश किया गया है। नये लोगो में भी VI दो अक्षर दिखाई दे रहे हैं। 


इसे भी पढ़े : शानदार ऑफर्स के साथ realme C11 की बिक्री हुई शुरू | realme C11 Offers


ऐसे ही बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियां आजकल वर्क फ्रॉम होम प्लान को शामिल कर रही हैं। इसी दौड़ में VI कंपनी ने भी अपना वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया है। इसके लिए पहले से ही उपलब्ध ₹251 के प्लान में 50 जीबी डाटा दिया जाता था जो कि 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता था, परंतु अब कंपनी एक नया प्लान लेकर आयी है जिसमें ₹351 में ग्राहकों को 100 जीबी की डाटा की सुविधा मिलेगी और यह 56 दिनों के लिए वैध होगा। यह डेटा हाई स्पीड (4G) में उपलब्ध होगा। इस प्लान में केवल डेटा की सुविधा मिलेगी। किसी प्रकार के कॉल या फिर और कोई भी ऑप्शन इसमें उपलब्ध नहीं है। 4G Mobile Internet Plans


VI कंपनी ने हाल ही में अपना यह नया ब्रांड नेम लॉन्च किया है और इसके साथ-साथ अपनी एक नई वेबसाइट MYVI के नाम से लॉन्च की है। यह प्लान वेबसाइट पर ऐड ऑन सेक्शन के तहत उपलब्ध है। पहले के वर्क फ्रॉम होम प्लान के ₹251 के प्लान और इस बार के ₹351 के प्लान में मात्र ₹100 का फर्क है परंतु यह बात रोचक है कि आपको मात्र ₹100 अधिक खर्च करने पर 50 जीबी तक का डाटा मिल सकता है।


कुछ ही सर्किल्स में  मिलेगा फायदा:


कंपनी के अनुसार कुछ ही सर्कल्स में यह प्लान उपलब्ध होगा। इन सर्कल में दिल्ली, मध्य-प्रदेश, गुजरात, आंध्र-प्रदेश, केरल शामिल हैं। इसी के साथ साथ कंपनी द्वारा दिया जाने वाला 29 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया गया है। जिससे यह सिर्फ दिल्ली के लिए ही नहीं बल्कि और सर्कल्स में भी उपलब्ध होगा। कंपनी द्वारा इस प्लान में 15 रुपये के टॉकटाइम के साथ 100 एमबी डेटा तथा कालिंग 2.5 पैसे प्रति सेकेण्ड की दर से 14 दिन के लिए प्रदान किया जाता है। 


इस तरह से देखा जाए तो यह वर्क फ्रॉम होम प्लान घर से काम करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा दिया गया एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा जिससे अच्छा फायदा मिल सकता है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)