best-video-making-and-editing-app-aryavi
टेक ज्ञान

बेस्ट वीडियो मेकिंग & एडिटिंग ऐप | Best Video Making & Editing App

दोस्तों के साथ  वेकेशन ट्रिप बनानी हो या एक ऐसे हिस्टोरिकल डेस्टिनेशन में जाना हो, जहां की यादों को यादगार बनाने के लिए वीडियो शूट करना हर किसी का शौक होता है और शायद अब जरूरी भी हो गया। ‌ अगर आप अपना डीएसएलआर कैमरे को घर भूल गए हो या कुछ अन्य परिस्थितियां आपके सामने हो तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब आपके एंड्राइड फोन में डीएसएलआर कैमरे शूटिंग जैसे वीडियो ऐप मौजूद है। ‌ तकनीकी उन्नति के साथ अब अपने स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करके एक बेहतरीन वीडियो को सूट  कर सकते हैं। 


आप अपने स्मार्ट फोन से वीडियो सूट कर सकते हैं लेकिन अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से वीडियो शूट करने के बाद जरूरत पड़ती है वीडियोस को बेहतर क्वालिटी व अधिक फंटास्टिक बनाने की। जिस प्रकार का ट्रेंड आज कल है, वीडियोस को सोशल मीडिया पर शेयर करना,‌ यूट्यूब चैनल बनाकर अपलोड करना और फेसबुक आदि पर वीडियो को दोस्तों संग शेयर करने के लिए जरूरी है यह मोबाइल एप्स। वीडियो एडिटिंग करना आसान काम नहीं है लेकिन इस कठिन काम को कुछ आसान बनाने के लिए आज आप लोगों से कुछ Best Video Making & Editing App की जानकारी शेयर करना चाहेंगे जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।


Movie Maker Filmmaker :- एक क्लास क्वालिटी का डिजाइनर वीडियो एडिटर है, जिसमें वीडियो को आसानी से एडिट किया जा सकता है। इसमें आप वीडियोस को क्रॉप, ट्रिम और वीडियो के कंटेंट को रीऑर्डर कर सकते हैं साथ ही इसमें कई वीडियो इफेक्ट और अपने खुद के कस्टम फिल्टर को अप्लाई कर सकते हैं। जो प्रयोग के लिए भी नि:शुल्क है।


Kine Master : Pro video editor - एंड्रॉयड के लिए फुल फीचर्स वाला एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर है, जो मल्टीपल लेयर्स को सपोर्ट करता है। इसमें 3D ट्रांजिशंस, मल्टी-ट्रैक ऑडियो, वॉल्यूम कंट्रोल और इमेजेस व टेक्स्ट के साथ वीडियो को सटीकता से कट करने का फीचर भी शामिल है।




Power Director Video Editor App :-‌ पावरफुल टाइमलाइन वीडियो एडिटिंग की सहायता से आप कूल वीडियो इफेक्ट को ऐड कर सकते हैं। इसमें आप रिकॉर्ड फुटेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं साथ ही इजी वीडियो एफ एक्स और ट्रांजिशन इफेक्ट के साथ एचडी मिनी मोशन पिक्चर बना सकते हैं। इसमें आप स्लो मोशन वीडियो भी बना सकते हैं। स्लो मोशन एडिटर में वीडियो के स्पीड को एड्रेस कर सकते हैं। इस वीडियो के एडिटिंग में आपको वीडियो में पावर डायरेक्टर का वाटर मार्क दिखाई देगा, इसी हटाने के लिए आपको ₹360 खर्च करने होंगे।


Adobe Premiere Clip :- इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसमें इमेज और वीडियो से ऑटो-जेनरेट बनाने की कैपेसिटी है यदि आप स्वयं नहीं करना चाहते हो। अपनी वीडियोस में कई तरह के इफेक्ट, टूल और म्यूजिक का उपयोग करके आप एडिट कर सकते हैं। 


इस ऐप में आपको सबसे पहले साइन इन करना होगा, साइन इन करने के बाद आपको एक प्रोजेक्ट पेज  दिखाई देगा, जिसमें एक बड़ा खाली माय प्रोजेक्ट वीडियो प्लेयर होगा। वीडियो एडिटिंग करने के लिए, माय प्रोजेक्ट पर टेप करें और फिर + आइकॉन पर टैब करके अपने मोबाइल से वीडियो या फोटो को ऐड करें। 


अपनी मूवी को ट्रिमिंग, जॉइनिंग और रिकॉर्डिंग करने के लिए टच और ड्रैग करें। इसमें आप वीडियो का प्रिव्यू भी देख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें एक्स्पोज़र के लिए बटन है जिसमें आप हाईलाइट और शैडो को एडिट कर सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)