Beware of Sim Swap Fraud
टेक ज्ञान

सिम स्वैप फ्रॉड से रहे सावधान कर देगा आपके बैंक अकाउंट को खाली | Beware of Sim Swap Fraud

आधुनिक समय में इंटरनेट का तेजी से इस्तेमाल जहां सुविधाजनक साबित हो रहा है वही इसी इंटरनेट के इस्तेमाल से हैकर्स  सिम स्वैप के उपयोग करके चंद सेकेंड में ही आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं और आपके नंबर से कई महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल कर लेते हैं आइए जानते हैं आखिर क्या है सिम स्वैप।


क्या है सिम स्वैप (What is Sim Swap)


सर्वप्रथम सिम की फुल फॉर्म होती है  'सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल' वहीं सिम कार्ड स्वैप को स्प्लिटिंग/ सिमजैकिंग/  स्मिसिंग / स्वैपिंग के नाम से जाना जाता है। सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मॉड्यूल फोन को नेटवर्क से कनेक्ट करती है इसमें हर यूजर का अलग अलग नंबर होता है वही सिम के पीछे 20 अंको का नंबर होता है जिसमें हैकर्स आपसे आपके सिम के पीछे के 20 अंकों का नंबर मांग लेता है और और उसे ओटीपी प्राप्त होते ही वह आप से जुड़ी सारी जानकारियों को प्राप्त कर लेता है।


सिम स्वैप करने के लिए हैकर्स ऐसे फंसाते हैं कस्टमर को (How Criminals Trap People to Swap Sim Card)


इसमें सबसे पहले हैकर्स आपके फोन करता है और कहता है कि ' प्रिय ग्राहक हम आपके टेलीकॉम नेटवर्क  को अधिक मजबूत करने के लिए नई सेवाएं लाए हैं इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए के लिए हमें आपके सिम कार्ड के पीछे के 20 अंकों की आवश्यकता है यदि आप यह नंबर हमें देते हैं तो आपका टेलीकॉम नेटवर्क अधिक मजबूत हो जाएगा और आपके फोन में बेहतरीन प्लान व स्पीड नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा 


इसे भी पढ़ें : Oppo A93 5G का नया स्मार्टफोन - Oppo A93 5G Phone Reviews


आप जैसे ही है हैकर्स की बात मानते हैं और उन्हें 20 अंकों का नंबर बताते हैं तो वह आपको कहेंगे कि कृपया एक दबाएं जैसे ही आप एक दबाते हैं हैकर्स के पास आपके नंबर का ओटीपी आ जाएगा और उस ओटीपी की सहायता से आपके अकाउंट की सारी जानकारी हासिल कर देगा और आपका वह नंबर ब्लॉक हो कर दूसरा सिम एक्टिवेट हो जाएगा। हैकर्स कुछ ही सेकंड में आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा और आप से जुड़ी तमाम जानकारियां उसके पास होंगी।


कैसे बचे सिम स्वैप फ्रॉड से (How to Prevent Yourself from Sim Swap Fraud)


यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके साथ उपरोक्त घटना हुई है तो अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ ना करें । ऐसे केस में आपको  हैकर्स बार-बार फोन करके परेशान करेंगे वह तो चाहते ही हैं कि आपका फोन स्विच ऑफ हो जाए क्योंकि सिम को एक्टिवेट होने में 4 घंटे लगते हैं और यदि आपका फोन स्विच ऑफ रहेगा तो आपको कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी और हैकर्स का काम बेहद सरल हो जाएगा इसलिए फोन स्विच ऑफ करने की गलती बिल्कुल भी ना करें।

  • यदि आपको कोई भी फ्रॉड कॉल करके 20 अंकों का नंबर बताने को कहता है तो यह नंबर किसी से भी साझा ना करें।
  • जो भी मोबाइल नंबर आपका आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उस नंबर का प्रयोग सोशल मीडिया साइट पर ना करें।
  • अपनी ईमेल आईडी में या किसी भी इंस्टॉल ऐप पर आप अपने रजिस्टर बैंक अकाउंट में प्रयोग होने वाले नंबर का प्रयोग ना करें
  • यदि अचानक से आपका नंबर बंद हुआ मिलता है तो तुरंत आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से सहायता ले।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)