BSNL Launches 4G VoLTE Service
टेक ज्ञान

BSNL ने शुरू की 4G VoLTE सर्विस, अब मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

बीएसएनल  (भारत संचार निगम लिमिटेड )भारत की सरकारी टेलीकॉम सेवा कंपनी है जो कि भारत में 4G वोल्ट के साथ ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व डिजिटल इंडिया कैंपेन में भारत के उन सभी प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने का लक्ष्य बनाए हुए हैं जो किसी कारणवश टेक्नोलॉजी के अभाव में जी रहे हैं।

जी हां! बीएसएनल की पहल गांव -गांव के हर क्षेत्र को डिजिटल इंडिया के साथ जोड़ना है ताकि भारत में टेक्नोलॉजी से कोई भी क्षेत्र वंचित ना रहे। जैसा कि कोरोनावायरस की इस महामारी के समय शिक्षा का माध्यम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की प्रॉब्लम है वहां पर किसी भी तरह से ऑनलाइन क्लासेज नहीं चलाई जा सकती साथ ही वह लोग टेक्नोलॉजी से वंचित हो गए हैं इसी कारण से बीएसएनएल अब 4G VOLTE सर्विस लाया है जिसका लक्ष्य 2022 तक रखा गया है आइए जानते हैं कि बीएसएनल  में कौन-कौन से क्षेत्र 4G VOLTE के अंतर्गत आ गए हैं और बीएसएनएल क्या खास प्लान कर रहा है अपने ग्राहकों के लिए 


बीएसएनएल 4G के साथ वोल्ट (VOLTE )सर्विस


4G VOLTE सर्विस के पहले एलटीई  (LTE) सर्विस चलती थी जिस की फुल फॉर्म लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन है यह सर्विस सर्वप्रथम 2012 में एयरटेल कंपनी द्वारा लाई गई जिससे बेहतरीन कनेक्टिविटी व वॉइस क्वालिटी यूजर्स को मिलती थी लेकिन इसमें एक समस्या थी यदि आपकी फोन का डाटा ऑन नहीं है तो ग्राहक का फोन नंबर भी नहीं लगता था  इस वजह से 2016 में  VOLTE सर्विस सामने आई इस का फुल फॉर्म वॉइस ओवर लोंग टर्म इवोल्यूशन है।

जिओ, एयरटेल जैसे प्राइवेट कंपनी में VOLTE की  सुविधा 2016 से ही उपलब्ध है वहीं बीएसएनएल भी 4G VOLTE  की सुविधा कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, चेन्नई  जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में अपग्रेड कर चुका है वोल्ट की सर्विस ग्राहकों को इंटरनेट की बेहतरीन कनेक्टिविटी, बैटरी लाइफ सेविंग मोड और गुड कॉल सेट अप अर्थात उच्च गति की आवाज के लिए जानी जाती है इस सर्विस को बीएसएनल दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरे भारत में 2022 तक लागू करने वाला है


बीएसएनएल 4G VOLTE  सर्विस को कैसे करें एक्टिवेट


बीएसएनल 4G VOLTE सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको बीएसएनल का सिम यूजर्स होना आवश्यक है इसके पश्चात आपको बीएसएनल की सिम से 53733 पर एसएमएस करना होगा इसके पश्चात बीएसएनएल आपको VOLTE 4G सर्विस एक्टिवेट की सुविधा प्रदान कर देगा ।


4G VOLTE  सर्विस  एक्टिवेट करने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें


यदि आप BSNL के यूजर्स है लेकिन आपके पास फोन में 4G VOLTE  सुविधा नहीं है तो आप इस सुविधा से वंचित हो सकते हैं इसलिए अभी आप 4G बोल्ट सर्विस कराना चाहते हैं तो आपके पास फोन भी 4G VOLTE सर्विस वाला होना चाहिए।

जिन यूजर्स के पास बीएसएनल का 4G सिम नहीं है 2G या 3G सिम है तो उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी उन ग्राहकों को ₹20 का 4G बीएसएनल का नया सिम लेना होगा जिससे वह अपना 4G VOLTE  सर्विस के फायदे को उठा सकते हैं।


बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बेहतरीन नेटवर्क व बेहतरीन रिचार्ज प्लान देने वाला है 4G बोल्ट की यह नई शुरुआत बीएसएनएल पूरे भारत के लिए कर रहा है 2022 के अंत तक बीएसएनएल पूरे भारत में अपनी 4G बोल्ट सर्विस की शुरुआत कर चुका होगा

अर्थात नई सोच नई पहल व बेहतरीन नेटवर्क सर्विसेस के माध्यम से भारत पर फिर से बीएसएनएल का परचम लहराएगा।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)