How to Apply PAN Card online in Mobile Phones
टेक ज्ञान

अब आप घर बैठे मोबाइल से भी बना सकते है पैन कार्ड, जानिए पूरी प्रोसेस

पैन कार्ड एक आईडी प्रूफ या पहचान पत्र के तौर पर कार्य करता है इसमें फोटो, नाम, पता, जन्मतिथि के साथ-साथ 10 अंकों के अल्फान्यूमैरिक संख्या होती है अर्थात अंकों के साथ अंग्रेजी वर्णमाला के वर्ण इसमें शामिल होते हैं जिसे 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स 'की प्रक्रिया के अंतर्गत 'इनकम टैक्स डिपार्टमेंट' द्वारा धारक के लिए निर्धारित किए जाते हैं।

आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि चंद मिनटों में मोबाइल के माध्यम से किस प्रकार से इंसटेंट पैन कार्ड बनाया जा सकता है ।


पैन कार्ड को बनाने की आवश्यकता क्यों है?


पैन कार्ड एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हर महत्वपूर्ण कार्य के लिए पड़ती है आप की जानकारी हेतु बता दें कि पैन कार्ड 18 साल से लेकर भारत के नागरिक  व भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है इसकी आवश्यकता हर जगह पड़ती है जैसे बैंक अकाउंट खोलना हो या डेबिट कार्ड बनाने से लेकर  या फिर 50,000 से अधिक राशि जमा करने पर यही नहीं अगर शॉपिंग करनी या लेनी हो मोटर गाड़ी या हो जमीन का मामला  हर कार्य में इसकी आवश्यकता पड़ती है यहां तक की इंश्योरेंस पॉलिसी कराने में भी पैन कार्ड के होने से 10000 से 1000000 तक एश्योर्ड राशि मिलती है।

इसलिए हर कार्य में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है पैन कार्ड के जरिए व्यक्ति का फाइनेंशियल स्टेटस दिखता है।


इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज


ऑनलाइन इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने के लिए केवल एक मात्र दस्तावेज की जरूरत होती है जिसका नाम है आधार कार्ड जी हां मेरा आधार मेरी पहचान इसी के माध्यम से आपको आपका इंस्टेंट पैन कार्ड मिल जाएगा।


आइए जानते हैं इंस्टेंट पेंट कार्ड बनाने के चरण


इंस्टेंट पैन कार्ड 2015 में तत्कालीन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के कहने पर इसका ऐलान किया गया उन्होंने ऑनलाइन इंस्टेंट पैन कार्ड जारी करने का सिस्टम लागू किया इसलिए पैन कार्ड 10 मिनट के अंदर अंदर ऑनलाइन निकल जाता है 


ऑनलाइन इंस्टेंट पैन कार्ड निकालने के निम्नलिखित चरण


  • सर्वप्रथम इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट incomrtaxindiaefiling.gov.in पर जाकर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने के पश्चात बाएं तरफ लिखा आएगा इंस्टेंट  पैन थ्रू आधार (Instant pan through Aadhar)  पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात गेट न्यू पैन कार्ड  (Get new Pan  card ) पर क्लिक करें।
  • गेट न्यू पैन कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कैप्चा कोड डालने को कहेगा को डालने के बाद 
  • मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से लिंक हो उसे डालें उस पर ओटीपी आएगा ।
  • इसके पश्चात आधार कार्ड की डिटेल भरे ।
  • इसके पश्चात पैन कार्ड में एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ईमेल आईडी को प्रमाणित करें ।
  • ईमेल आईडी को प्रमाणित करने के बाद आधार नंबर यूआईडीएआई के साथ शेयर करके आपको इंसटेंट पैन कार्ड  मिल जाएगा ।


पैन कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा जिससे आप ऑनलाइन  इंस्टेंट पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर डालकर सबमिट करना होगा आधार नंबर सम्मिट होते ही आपका ईमेल आईडी पर आपका पैन कार्ड की पीडीएफ आ जाएगी जिसे आप प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं या फिर स्क्रीन की पीडीएफ का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)