How to Restore Deleted Posts on Instagram
टेक ज्ञान

फॉलो करें ये स्टेप्स और रिकवर करें अपने डिलीट हुए इंस्टाग्राम पोस्ट को

इंस्टाग्राम कंपनी द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई सारे फीचर्स अपडेट किए जाते हैं। इन्हीं में से एक बेहतरीन फीचर बीते कुछ दिनों में ही रोल आउट हुआ है। इस फीचर की सहायता से इंस्टाग्राम ऐप में डिलीट किए गए पोस्ट्स को फिर से रिस्टोर किया जा सकता है। इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए यह एक शानदार फीचर है।


आज के समय में इंस्टाग्राम अधिकतर लोगों का लोकप्रिय ऐप बन गया है। यह ऐप समय के साथ धीरे-धीरे सभी को काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम अपने ऐप से संबंधित कई सारे नए-नए फीचर्स को इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ता रहता है। इसी तरह से कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक बढ़िया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के माध्यम से इंस्टाग्राम यूजर्स अपने डिलीट हुए पोस्ट को वापस पा सकते हैं। जी हां! यह एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए डिलीट किए गए पोस्ट को दोबारा से रिकवर किया जा सकता है और इन्हें देखा भी जा सकता है। 

इसके अलावा कंपनी द्वारा बताया गया है कि अपने यूजर्स के अकाउंट में उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट को हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए यह फीचर ऐड किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर को एंड्रॉयड फोन तथा आईफोन दोनों के लिए तैयार किया गया है और इसका काम धीरे-धीरे स्टेप बाय स्टेप मोड पर चल रहा है। इसलिए हर कोई इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने कई सारे नए फीचर्स को अपने ऐप में शामिल किया था। परंतु डिलीट की गई पोस्ट को वापस पाने के लिए किसी भी तरह का कोई फीचर नहीं बनाया गया था। अब आप अपनी डिलीट की हुई फोटोज, वीडियोज, आईजीटीवी वीडियोज, स्टोरीज और यहाँ तक कि रील्स को भी रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए बस एक प्रक्रिया के कुछ स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है।


आइये जानते हैं क्या हैं इसके स्टेप्स।


ऐसे रिस्टोर कर सकते हैं डिलीटेड पोस्ट

  • इंस्टाग्राम पर डिलीट की गई पोस्ट को वापस रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम का आधुनिक वर्जन होना आवश्यक है।
  • इसलिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें।
  • इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर की मदद ले सकते हैं।
  • अब इस ऐप को ओपन करके इसमें अपनी आईडी या प्रोफाइल को ओपन करें।
  • अब आपकी आईडी प्रोफाइल के ऊपर की ओर दाहिने कोने पर हैमबर्गर मेनू दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग वाले विकल्प पर टैप करें। 
  • इसके बाद अपने अकाउंट में जाकर रिसेंटली डिलीटेड के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आपके द्वारा हाल ही में डिलीट की गई सभी पोस्ट यहां पर दिखाई देंगी।
  • फिर अब उस पोस्ट को क्लिक करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
  • इसमें सबसे ऊपर की ओर तीन बिंदु वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको पोस्ट को परमानेंटली डिलीट करने और इसे रिस्टोर करने के दो विकल्प दिखाई देंगे। 
  • अब आप पोस्ट को रिस्टोर करने का विकल्प चुनकर अपनी हटाई पोस्ट को वापस पा सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया में एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि पोस्ट को रिस्टोर या रिकवर करने से पहले वेरीफाई करना आवश्यक होता है। यूज़र्स के सभी सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह किया जाता है। इसलिए अब आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को भरने के बाद कंफर्म करना आवश्यक है। कंफर्म करते ही आपकी डिलीट हुई इंस्टाग्राम पोस्ट वापस रिस्टोर हो जाती हैं।
  • इस तरह से इंस्टाग्राम यूज़र्स अपने अकाउंट से हटाए गए पोस्ट को आसानी से वापस रेस्टोर कर सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)