How to send Whatsapp Messages Without Saving the Number
टेक ज्ञान

बिना नंबर सेव किये भेज सकते है व्हाट्सप्प पर मेसेज, ये है आसान तरीका

व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग दुनिया भर में किया जाता है अपने शानदार फीचर्स के कारण व्हाट्सएप यूजर्स का पसंदीदा ऐप बना हुआ है टैक्स मैसेज से लेकर ऑडियो, वीडियो कॉल्स ,फोटोज ,डॉक्यूमेंट फाइल्स न जाने कितने कार्य हम व्हाट्सएप के माध्यम से आसानी से भेज सकते हैं लेकिन कई बार हमारे पास ऐसे कांटेक्ट सामने आते हैं जिसके लिए हमें मैसेज या अपने डॉक्यूमेंट सेंड करने होते हैं इस कंडीशन में यह समस्या सामने आती है कि आखिर बिना नंबर सेव किए अपने डॉक्यूमेंट या मैसेज हम किस तरह से उस कांटेक्ट/व्यक्ति तक पहुंचाएं।


व्हाट्सएप के जरिए हम कभी भी किसी से भी बात कर सकते हैं बशर्ते की उसके फोन में भी व्हाट्सएप विद्यमान हो वर्तमान समय में ऑफिस के कई कार्यों मीटिंग, डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट भेजना आदि सभी प्रकार के कार्य लगभग व्हाट्सएप के माध्यम से किए जाते हैं अपने कई फीचर्स की फैसिलिटी के बावजूद भी उपभोक्ता जानकारी के अभाव में इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जिसमें बिना नंबर सेव किए मैसेज इत्यादि सेंड करने की समस्या भी शामिल है।


बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें व्हाट्सएप से मैसेज


  • अपने फोन पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करना होगा।
  • वेब ब्राउज़र ओपन करने केे बाद htpp://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें। 
  • पेस्ट करने से पहले आप XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस नंबर को एंटर करें, जिसे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं।
  • कंट्री कोड और फोन नंबर एंट्री करने के बाद आपको एक मैसेज लिखा हुआ मिलेगा अब नीचे 9121234567890 ऑन व्हाट्सप पर क्लिक करें।
  • इसके नीचे "मैसेज" लिखा होगा इसे शेयर करें पॉप -अप आने पर आपको ओपन डेस्कटॉप पर टैप करना होगा।
  • Look like you don't have whatsapp installed! Download or use whatsapp web सामने दिखेगा।इसे ओपन कर आप इसे डॉउनलोड भी कर सकते हैं।
  • Whatsapp web के जरिये भी आप इसको एक्सेस कर सकते हैं।

इस ट्रिक के जरिए आप एक बार में केवल एक ही यूजर्स को मैसेज भेज पाएंगे और यह चैट भी दूसरी चैट की तरह एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होगी। व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करने का यह फीचर्स केवल एंड्रॉयड फोन पर ही काम करेगा। एंड्रॉयड 9 और इसके बाद के संस्करण OS और गिने चुने डिवाइस जैसे पिकसेल फोन और android-One पर यह ट्रिक काम करेगी आईफोन यूजर्स को इसका नया लिंक बनाना और समझना पड़ सकता है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप के विश्व स्तर पर लगभग 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं अपने मैसेजिंग एप्लीकेशन को बेहतर बनाने और प्रभावशाली बनाने के लिए व्हाट्सएप समय-समय पर अपने मैसेजिंग एप में बदलाव करता रहता है हाल ही में व्हाट्सएप ने "बिना टेक्स्ट मैसेज लिखे कैसे मैसेज सेंड किया", जाए का फीचर भी अपडेट किया था इसके साथ साथ वीडियो कॉल म्यूट की सुविधा का फीचर में हाल ही में व्हाट्सएप पुनः अपडेट कर चुका है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)