Share Your Favorite Tweet Via Snapchat
टेक ज्ञान

अपने ट्वीट को कर सकेंगे स्नैपचैट के माध्यम से शेयर। How to Share Your Favorite Tweet Via Snapchat

टि्वटर  अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। जिसमें यूजर्स अपने विचारों को संदेश के माध्यम से साझा करते हैं जिसे ट्वीट कहा जाता है।

हम अक्सर देखते हैं की ट्विटर में प्रसिद्ध लोग, राजनेता, अधिकारी, लेखक, हीरो ,हीरोइन ,समाज सेवक अपने विचारों  को  रखते हैं और आम जनता जो ट्विटर पर इनको फॉलो करते हैं वह इनके ट्वीट को पसंद करते हैं या उनके द्वारा दिए गए कथनों की आलोचना करते हैं यह आलोचना सकारात्मक व नकारात्मक दोनों प्रकार की होती है अर्थात  ट्विटर के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति बहुत कम शब्दों में  की जा सकती है इसी के चलते ट्विटर ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ अपनी साइट को  समय के साथ साथ इसके फीचर्स को अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए अपडेट किया है।


आइए जानते हैं ट्विटर के अपडेटेड फीचर्स


स्नैपचैट से हो सकेगा ट्वीट शेयर


ट्विटर ने  अपनी साइट को यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए साइट में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जिसमें एक है स्नैपचैट।  स्नैपचैट  के साथ ट्विटर का एक मेल बैठ गया है जिसमें आप ट्विटर के किसी पसंदीदा ट्वीट को स्नैपचैट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। शेयर करने के लिए आपको ट्विटर साइट पर पब्लिक ट्वीट पर शेयर का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन  क्लिक करके आप वह ट्वीट स्नैपचैट पर शेयर कर सकेंगे।


क्या यह सुविधा एंड्राइड यूजर्स के लिए होगी  


एक रिपोर्ट के अनुसार स्नैपचैट के माध्यम से ट्वीट शेयर करने की सुविधा  फिलहाल आईओएस (lOS)  के यूजर्स के लिए है यह सुविधा जल्द ही एंड्राइड मोबाइल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे एंड्राइड यूजर्स भी अपने पसंदीदा ट्वीट अपने दोस्तों अपने घर वालों के साथ साझा पाएंगे।


इसे भी पढ़ें : सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना TikTok


ट्वीट फ़लीट्स  एक अन्य फीचर्स


ट्विटर का यह एक अन्य फीचर है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियोस या माइक्रो ब्लॉगिंग साझा कर सकते हैं यह वैसे ही काम करता है जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप में डाले जाने वाले स्टेटस, जो कि 24 घंटे की समय अवधि के पश्चात स्वयं से हट जाते हैं यह फीचर भी ट्विटर ने हाल ही में अपडेट किया है।


स्क्वायड ऐप को ट्विटर ने किया अधिग्रहित


ट्विटर ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जिसमें उसने बताया कि उसने स्क्वायड ऐप को अपने अधिग्रहण में कर दिया है आपको बता दें स्क्वायड एक वीडियो चैट ऐप है जिसमें आप लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं अर्थात इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टि्वटर अपने यूजर्स के लिए अपनी साइट्स को सहूलियत भरी बना रहा है और खूब लोकप्रियता बटोर रहा है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)