New-Features-of-Instagram
टेक ज्ञान

Instagram लाया है 10 नए फीचर्स | New Features of Instagram

बढ़ती हुई तकनीकी और आधुनिकता को देखकर इंस्टाग्राम में कुछ और फीचर्स को जोड़ लिया गया है, जिससे यूजर्स को और अधिक सुविधा मिलेगी। आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, जहां से वह अपनों व दुनिया के संपर्क में है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर से लेकर कई  प्लेटफार्म का लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन कई बार अलग-अलग एप्स को यूज करना या उन पर एक्टिव रहना मुश्किल होता है। यूजर्स की इसी समस्या के समाधान के लिए फेसबुक ने इंस्टाग्राम पर ऐसे 10 नए फीचर्स जोड़े हैं जो एक-दूसरे से कनेक्ट करेंगे।  इसके लिए फेसबुक काफी समय से इंस्टाग्राम और मैसेंजर को लेकर क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग पर काम कर रही थी।


यूजर्स के लिए फेसबुक ने अपने क्रॉस एप मैसेजिंग और कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है। जिससे यूजर्स इंस्टाग्राम और मैसेंजर से एक-दूसरे प्लेटफार्म पर मैसेज और कॉलिंग कर सकते हैं। New Features of Instagram


इसे भी पढ़ें : स्मार्ट ग्लासेस के जरिए कर सकते हैं परिजनों से बात | Smart Glasses


ये ने 10 फीचर्स जो इंस्टाग्राम में दिए जाएंगे :


1. वॉच टूगेदर फीचर: इस फीचर से आप फेसबुक पर एक दूसरे के साथ वीडियो देख सकते हैं, यानी वीडियो कॉलिंग के वक्त आप किसी के साथ मिलकर वीडियो देख पाएंगे। यह वीडियो फेसबुक वॉच, Reels, IGTV के लिए होंगे। 


2. वेनिस मोड:  इससे आप खुद से डिलीट होने वाले मैसेज भेज सकते हैं, चैट सीन होने के बाद यह मैसेज डिलीट हो जाएंगे।


3. फॉरवर्डिंग: किसी भी चैट के कंटेंट एक साथ 5 लोगो या ग्रुप्स के साथ शेयर कर सकते हैं।


4. एनिमेटेड मैसेज इफेक्ट:  किसी को मैसेज भेजते समय उसे और ज्यादा इंटरेस्ट बनाने के लिए मैसेज में विजुअल इफेक्ट डाल सकते हैं। 


5. सेल्फी स्टीकर्स: आप सेल्फी से बूमरैंग स्टीकर बना सकते हैं जिसे आप अपने कांटेक्ट से कन्वर्सेशन में भेज सकते हैं।


6. Cross-Platform मैसेज: इस नए फीचर के बाद आप इंस्टाग्राम से मैसेंजर और मैसेंजर से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं। इससे यूजर्स को आसानी होगी।


7. रिप्लाई: इस फीचर से आप चैट में खास मैसेज पर जाकर रिप्लाई कर सकते हैं, जो अभी तक इंस्टाग्राम में फीचर नही था।


8. चैट कलर्स: अपनी चैट्स को अब कलर ग्रेडिएंट्स से पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं।


9. कस्टम इमोजी रिएक्शन्स: आप अपने तुरंत रिएक्ट करने के लिए अपनी फेवरेट इमोजी को शॉर्टकट तैयार करके भी रख सकते हैं।


10. मैसेज कंट्रोल्स: इस फीचर से यह तय कर सकेंगे कि आपको कौन मैसेज भेज सकता है और कौन नहीं।


इंस्टाग्राम से इन फीचर्स कि जो जाने से या प्लेटफार्म एक नए लुक में नजर आएगा। जिससे ज्यादा सुविधा और मनोरंजन यूजर्स को मिल सकेंगी। यूजर्स पहले की तरह सिर्फ चैट ही नहीं बल्कि पूरे कन्वरसेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे यूजर्स को प्रोएक्टिव रिस्पॉन्स मिलेगा।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)