Instagram New Feature
टेक ज्ञान

इंस्टाग्राम रील्स में आया नया जबरदस्त फीचर | Instagram New Feature on Reels

हाल ही में हुए भारत-चीन सीमा विवाद के कारण चीनी एप टिक-टॉक के भारत में बैन हो जाने से यूजर्स एक तरह से निराश हो गए थे, परंतु इंस्टाग्राम द्वारा एक नया फीचर शुरू किया गया है। इसे शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स कहा जा रहा है। इसके कारण इंस्टाग्राम को बड़ा फायदा हुआ है क्योंकि अब टिक-टॉक के ज्यादा यूजर्स इस प्रोग्राम के शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स में एक्टिव रहने लगे हैं।

दरअसल लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम का यूजर्स बेस काफी बढ़ गया है। इस तरह से देखा जाए तो आखिरकार वह फीचर आ ही गया जिसका यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इस वीडियो में प्रोडक्ट को भी प्रयोग कर सकते हैं। इस नए शॉपिंग फीचर से इसे प्रयोग करने वाले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

दरअसल कुछ समय पहले ही इस इंस्टाग्राम रील्स फीचर को चीनी एप टिक-टॉक के विकल्प के रूप में पेश किया गया था। अब इस तरह इंस्टाग्राम रील्स ने नए फीचर्स के साथ अपडेट जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं क्या है यह फीचर्स और इससे क्या होंगे फायदे।


क्या है इंस्टाग्राम रील्स फीचर (Instagram Reels Feature)


इंस्टाग्राम रील्स एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से  यूजर्स द्वारा  शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें यूजर अपने वीडियो में ऑडियो और विजुअल इफेक्ट भी डाल सकते हैं। अब इसकी टाइमर अवधि भी 3 सेकंड से 10 सेकंड कर दी गई है। गौरतलब है कि पहले प्रयोग किए जाने वाले एप टिक-टॉक पर 1 मिनट तक का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता था, परंतु इंस्टाग्राम पर 15 सेकंड का ही वीडियो अपलोड किया जा सकता था। अब अपडेट के साथ इसमें भी बड़े वीडियो बनाकर अपलोड किया जा सकता है।


इसे भी पढ़ें : अपने ट्वीट को कर सकेंगे स्नैपचैट के माध्यम से शेयर। How to Share Your Favorite Tweet Via Snapchat


अब टैप करके खरीदारी कर सकते हैं यूजर्स (Tag Products to Buy Products on Instagram)


इंस्टाग्राम में पहले भी कई सारे अपडेट हो चुके हैं। अब जानकारी के मुताबिक इस बार रील्स में टैगिंग फीचर को ऐड किया गया है। इसके आने से यूजर्स को सीधा फायदा हुआ है। दरअसल अब इंस्टाग्राम पर यूजर्स द्वारा रील्स में सीधे टैप करके खरीदारी की जा सकती है। इसे हम इस तरह समझ सकते हैं कि इस फीचर्स के आने से बिजनेस पर्सन और क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए वीडियो पर प्रोडक्ट टैग कर सकते हैं और जो भी इन्हें देखेगा इनके टैग्स पर टैप करके वह वहां से आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं तथा उन्हीं से भी किया जा सकता है। वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार जिन इनफ्लुएंसर्स को उनके पोस्ट के लिए पे किया जाता है, उनके लिए ब्रांडेड कंटेंट भी यहां पर उपलब्ध रहेंगे। इंस्टाग्राम ने यह नया शॉपिंग फीचर रील्स के लिए दुनिया भर में जारी कर दिया है। 


पहले भी दो बड़े बदलाव कर चुका है फेसबुक (Changes Made by Facebook)


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में ही फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए दो बड़े बदलाव की घोषणा की थी। इनमें एक रील्स टैब और एक शॉप टैब शामिल हैं।

रील्स टैप के जरिए लोगों द्वारा दुनिया भर के क्रिएटर की शॉर्ट वीडियो तथा फन वीडियोस को सर्च किया जा सकता है। इसे यूजर द्वारा खुद के रील्स पर भी अपलोड किया जा सकता है। 

वहीं दूसरी ओर शॉप टैब के जरिए यूजर ब्रांड और क्रिएटर्स से बहुत ही अच्छे तरीके से कनेक्ट होते हैं और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को भी ढूंढ पाते हैं। अब इंस्टाग्राम द्वारा इन प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए नया शॉपिंग फीचर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)