Know How To Turn Off Incoming Calls Without Airplane Mode
टेक ज्ञान

जानिए कैसे करें एयरप्लेन मोड के बिना इनकमिंग कॉल्स को बंद

आजकल दुनिया का लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है। यह मोबाइल फोन हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। इसके बिना ना दिन की सुबह होती है और ना ही रात। विश्व के कोने-कोने में स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले व्यक्ति रहते हैं जो आपस में फोन के जरिए कई सारी चीजों को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। इनमें वॉइस कॉल करने से लेकर टेक्स्ट मैसेज भेजने और वीडियो कॉल तथा डॉक्यूमेंट शेयर करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। आज के समय में मोबाइल की सुविधा के कारण  ऑनलाइन स्टडी हो या वर्क फ्रॉम होम करना हो सभी कुछ काफी आसान हो गया है। 


हालांकि इस मोबाइल फोन के कारण कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न होती रहती हैं। इन्हीं में से एक मुख्य समस्या है स्पैम कॉल्स या अनवांटेड इनकमिंग कॉल आने की। दरअसल कई सारे टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा इन स्पैम कॉल्स को नियंत्रित करने के भी कई प्रयत्न किए जा चुके हैं। परंतु आज भी इनके ग्राहक इन स्पैम कॉल्स के कारण काफी चिंतित हैं। क्योंकि यह कॉल्स कभी भी आ सकती हैं फिर चाहे कोई व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण काम को ही क्यों न कर रहा हो। ऐसी स्थिति में परेशान होकर उपयोगकर्ता अपने फोन को स्विच ऑफ कर देते हैं या फिर फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर देते हैं। 


ऐसा करने से मोबाइल फोन में इनकमिंग कॉल्स आने तो बंद हो जाती हैं परंतु इसके साथ-साथ नेट चलना भी बंद हो जाता है जिस वजह से अन्य कामों में रुकावट आ सकती है। इसके लिए ऐसे कई सारे फीचर्स मोबाइल फोन में मौजूद होते हैं जिनका इस्तेमाल करके यूजर्स बिना एयरप्लेन मोड के ही इनकमिंग कॉल्स को आने से बंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स।


कॉल फॉरवर्डिंग फीचर, कॉल बर्रिंग फीचर, कॉल डाइवर्ट फीचर, सीक्रेट कोड फीचर तथा डू नॉट डिस्टर्ब फीचर जैसे कई सारे ऐसे उदाहरण हैं जो एयरप्लेन मोड या फ्लाइट मोड के बिना ही इनकमिंग कॉल्स को बंद कर देते हैं। इनके चलते आप अपने मोबाइल का नेट भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं और आपको बीच में आने वाले इनकमिंग कॉल्स भी डिस्टर्ब नहीं करती हैं।


कॉल फॉरवर्डिंग फीचर का कैसे करें उपयोग


  • कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहलेआपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद यहां पर कॉल सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग वाले विकल्प को चुनना होगा।
  • अब आपके सामने तीन विकल्प खुल जाएंगे।
  • ये विकल्प ऑलवेज फॉरवर्ड, फॉरवर्ड व्हेन अन आंसरड और फॉरवर्ड व्हेन बिज़ी होते हैं।
  • इन सभी विकल्पों में से ऑलवेज फॉरवर्ड वाले विकल्प को चुनना होगा।
  • अब यहां पर आपको एक ऐसे फोन नंबर की आवश्यकता होगी जो उपयोग में नहीं है या स्विच ऑफ है। इस नंबर को यहां पर डाल दें। 
  • इसके बाद इनेबल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर के इनकमिंग कॉल्स डिसेबल हो चुके हैं परंतु आप देख सकते हैं कि आपका नेट अभी भी चल रहा होगा।
  • इस वक्त आपकी स्क्रीन पर एयरप्लेन मोड का आइकॉन दिखाई देगा। इसलिए जब आपका महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाये तो आप इस ऑप्शन को डिसेबल करके फिर से फोन को पहली स्थिति में वापस ला सकते हैं।


कॉल बर्रिंग फीचर (call barring feature)


  • इस फीचर को का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की कॉल सेटिंग को ओपन करें। 
  • इसके बाद आप कॉल बर्रिंग वाले विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे।
  • ये विकल्प ऑल आउटगोइंग कॉल्स, इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल्स, ऑल इनकमिंग कॉल्स, इनकमिंग कॉल्स व्हाईल रोमिंग, इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल्स एक्सेप्ट टू होम PLMN, कैंसिल ऑल तथा चेंज बर्रिंग पासवर्ड जैसे होंगे।
  • इन सभी विकल्पों में से आपको ऑल इनकमिंग कॉल्स वाले विकल्प को चुनना होगा।
  • अब यहां पर आपको 4 अंकों का पासवर्ड डालना होगा। यह पासवर्ड अधिकतर समय चार जीरो (0000) या 1234 ही बताया जाता है।
  • अब आपको पासवर्ड एंटर करने के बाद ओके का बटन टैप करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर कॉल बर्रिंग फीचर एक्टिवेट हो चुका है। इसके जरिए आप की इनकमिंग कॉल्स बंद कर दी जाती हैं।


डू नॉट डिस्टर्ब फीचर


  • अपने मोबाइल फ़ोन में इस फीचर को ऑन करने के लिए सेटिंग को ओपन करना होगा।
  • अब यहां पर साउंड के विकल्प को चुनना होगा।
  • यहां पर आपको डू नॉट डिस्टर्ब का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प पर टैप करने के बाद पॉप अप मेनू पर जाना होगा।
  • यहां पर डू नॉट अलाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अलाउ रिपीट कॉलर्स वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में डू नॉट डिस्टर्ब फीचर एक्टिवेट हो जाता है।
  • अब आपके सभी कॉल्स साइलेंट हो जाते हैं जिससे आपको किसी प्रकार का डिस्टर्बेंस नहीं होता।


इसे भी पढ़ें: अगर ये ऐप्स आपके फ़ोन में हैं तो तुरंत अनइंस्टाल करें


कॉल डाइवर्ट फीचर अथवा सीक्रेट कोड फीचर


  • इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास ऐसा मोबाइल फोन होना आवश्यक है जो नेटवर्क क्षेत्र से बाहर हो या स्विच ऑफ हो। दरअसल यह फीचर USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्पलीमेंटरी सर्विस डेटा) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। 
  • इस प्रकार की तकनीक में दो तरह के विशेष चिन्हों से बना हुआ कोड उपयोग में लाया जाता है। 
  • ये विशेष चिन्ह (*) स्टार तथा (#)हैश हैं।
  • इन चिन्हों से बना हुआ स्पेशल कोड **21* मोबाइल नंबर# है। 
  • इस कोड में मोबाइल नंबर की जगह अपना वह मोबाइल नंबर डालना होता है जिस पर आने वाली इनकमिंग कॉल्स को रोकना है।
  • अब इसके बाद सीक्रेट कोड को टाइप करके डायल करना होगा।
  • इससे आपकी कॉल डाइवर्ट सर्विस एक्टिवेट हो जाएंगी और आपको इनकमिंग कॉल्स से कोई परेशानी नहीं होगी।


इस फीचर का उपयोग करने के बाद यदि कोई भी व्यक्ति कभी कॉल डाइवर्ट को बंद करना चाहता है तो वह इस सर्विस को डीएक्टिवेट कर सकता है। इसके लिए उसे एक अन्य विशेष सीक्रेट कोड डायल करना होगा। यह कोड है ##002#। इसे अपने उस ही मोबाइल नंबर से ही डायल करना होगा जिस पर कॉल डाइवर्ट सर्विस एक्टिवेट की गई है। इसके बाद आपकी यह सर्विस डीएक्टिवेट हो जाएगी। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)