Microsoft Windows 11 Features in hindi
टेक ज्ञान

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लॉच होने पर आपको ये ख़ास नए फीचर्स मिलेंगे

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कई वर्जन लांच किए गए हैं। अब हाल ही में कंपनी द्वारा विंडोज 11 को दुनिया के सामने पेश किया गया है। इस नए वर्जन में उपयोगकर्ताओं को कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस वर्जन में विंडोज़ के यूजर इंटरफेस में काफी अधिक बढ़ोतरी भी की गयी है। इसके अलावा विंडोज का ले आउट पूरी तरह से बदला हुआ है और इसकी परफॉर्मेंस में भी काफी अधिक इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। अब इस बेहतरीन विंडोज 11 का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने एक्सपीरियंस को शानदार कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कई फीचर्स ऐसे हैं जो विंडोज 11 को एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाते हैं। आइए जानते हैं इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम की क्या है खासियत।


स्टार्ट मैन्यू है कुछ डिफरेंट


माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टार्ट मैन्यू पहले से काफी बेहतर और भिन्न है। दरअसल यहां पर टाइटल्स को रिमूव कर दिया गया है। इसके साथ-साथ रिकमेंडेशन का नया फीचर जोड़ा गया है। रिसेंट फाइल्स के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प दिए गए हैं तथा इसके साथ अब यह फोन के साथ भी कनेक्टिविटी को शो कर सकता है। यानी कि यूजर्स अपने मोबाइल का काम अपने कंप्यूटर से डायरेक्ट पूरा कर सकते हैं।


पीसी को पीसी से कनेक्ट करना हुआ बेहद आसान


एक पीसी यानी की पर्सनल कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को कनेक्ट करना अब विंडोज 11 की सहायता से काफी सहूलियत भरा हो गया है। यहां पर आप को डाॅक एंड अंडाॅक फीचर से हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस फील करने को मिलने वाला है।


विजेट्स फीचर


माइक्रोसॉफ्ट के नए विंडोज 11 में विजेट्स का फीचर भी उपलब्ध होगा। इसे पर्सनलाइज भी किया जा सकता है। दरअसल कंपनी ने इसमें एआई यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया है। इस कारण यहां पर यूजर मौसम के साथ-साथ अन्य दूसरे रिजल्ट भी आसानी से देख सकते हैं।


गेमिंग के लिए है बेहद खास


माइक्रोसॉफ्ट का यह नया विंडोज खास तौर पर गेमिंग के लिए ही डिजाइंड है। दरअसल कंपनी के अनुसार इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में गेमर्स को गेम खेलने का एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ-साथ यहां पर ऑटो एचडीआर का फीचर उपलब्ध है। जिसकी वजह से यहां पर बेहतर विजिबिलिटी के गेम्स में ऑटो लाइट अपडेट होगा। इसके साथ-साथ नए विंडोज में लोड टाइम कम होने के कारण सभी गेम्स काफी तेजी से लोड हो सकते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि यह नया विंडोज यूजर्स के लिए शानदार एक्सपीरियंस लेकर आया है।


एंड्राइड एप्लीकेशन्स का भी मिलेगा सपोर्ट


नए विंडोज में एंड्राइड एप्लीकेशंस का सपोर्ट भी मिलेगा। यानी कि विंडोज 11 में ऐमेज़ॉन स्टोर उपलब्ध होगा। जिससे सभी यूजर्स विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशंस को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में विंडोज 11 में सभी तरह के एंड्राइड एप्लीकेशन भी एक्सेस किए जा सकते हैं। हालांकि इन सभी एप्लीकेशंस में कुछ सीमित एप्स ही होंगे। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर इस ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिलेगा।


फिल्में और वेब सीरीज के लिए है बेस्ट


विंडोज 11 में यूजर्स को फिल्में और वेब सीरीज देखने का भी बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। क्योंकि इसके स्टोर पर सभी फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा यूज़र सीधे यहीं से इन्हें परचेज कर सकते हैं और इन्हें रेटिंग भी दे सकते हैं। इसके साथ ही विंडोज 11 के स्टोर को भी नए लुक में दिखाया गया है।


पास सब्सक्रिप्शन 


विंडोज 11 में एक्स बॉक्स ऐप भी उपलब्ध होगा। इसके माध्यम से गेम पास सब्सक्रिप्शंस यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि कंपनी के अनुसार गेम पास लाइब्रेरी के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे और इसमें काफी अधिक विभिन्नता भी दिख सकती है। इसके साथ साथ उपयोगकर्ताओं को हर महीने नए गेम्स खेलने को मिलेंगे।


माइक्रोसॉफ्ट टीम का इंटीग्रेशन

 

माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को भी इंटीग्रेट किया है। इसका अर्थ है कि यूजर्स को विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह दूसरा फीचर भी मिलता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से दूसरों से कनेक्ट होना और भी सरल होगा।


स्नैप ग्रुप 


माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इसके उपयोगकर्ताओं को कई सारे एप्लीकेशन का कलेक्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसे टास्कबार से सीधे एक्सेस किया जा सकता है तथा यह फीचर टास्क स्विचिंग में काफी सहायता कर सकता है।


स्नैप ले आउट


माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में इस फीचर को मल्टीटास्किंग के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस फीचर की सहायता से एक ही स्क्रीन पर कई विंडोज एक साथ यूज़ किए जा सकते हैं। कंपनी के अनुसार यह एक ऐसा फीचर है जो किसी भी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिलता है।


इसे भी पढ़ें: Gmail अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना हुआ आसान, जाने पूरी प्रोसेस


वॉइस टाइपिंग फीचर भी होगा उपलब्ध


माइक्रोसॉफ्ट गेम विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया टच की बोर्ड उपलब्ध करवाया गया है। इसकी सहायता से टाइपिंग को काफी आसान बना दिया गया है। इसका अर्थ है कि एंड्रॉयड की तरह यहां पर भी वॉइस टाइपिंग फीचर उपलब्ध है। इसके अलावा एंड्रॉयड के कई अन्य फीचर्स भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम में देखने को मिल सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)