Oneplus Nord N200 5G will be Launch in India
टेक ज्ञान

वनप्लस का एक और सस्ता 5G फोन हो रहा है लांच, जानिये क्या है फीचर्स

गौरतलब है कि वनप्लस का यह फोन मिड और नोबेल प्रीमियम रेंज का होने वाला है। जानकारी के मुताबिक इस नए फोन में Oneplus N100 की तुलना में कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन होंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन के दो मॉडल भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। इनकी कीमत 20 हजार रुपये से कम रेंज की आंकी जा रही है। दरअसल स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं।

हाल ही में कई बड़ी-बड़ी साइट्स पर इसके स्पेसिफिकेशंस बताए गए हैं। इनमें मौजूद FCC (Federal Communications Commision) की साइट पर दो अपकमिंग स्मार्टफोंस के वेरिएशंस देखे गए हैं। ये दो मॉडल DE2.117 तथा DE2.118 बताए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ये दोनों ही मॉडल्स वनप्लस के नए स्मार्टफोन Oneplus Nord N200 5G के होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य साइट्स पर भी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की चर्चाएं चल रही हैं और इन साइट्स पर नए स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स भी जानने को मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि वनप्लस का यह फोन काफी शानदार परफॉर्मेंस के साथ किफायती दामों में मिलेगा। क्योंकि इसके ही जैसे Oneplus Nord N100 की अमेरिका और कनाडा जैसे शहरों में भी काफी मांग है।


क्या होंगे संभावित फीचर्स


दरअसल प्रसिद्ध टिपस्टर इवान ब्लास ने Oneplus Nord N200 5G के बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस की पूरी लिस्ट को साझा किया है। इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट्स ने भी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया है।


General

Brand OnePlus
Model Nord N200 5G
Release Date 15 June 2021
Launched in India No
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 163.10 x 74.90 x 8.30
Weight(g) 189
Battery capacity(mAh) 5000
Fast Charging Proprietary
Colours Blue Quantum

Display

Screen size(inches) 6.49
Touchscreen Yes
Resolution 1080x2400 pixels

Hardware

Processor octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 480
RAM 4GB
Internal Storage 64GB
Expandable Storage Yes
Expandable Storage Type microSD
Expandable Storage up to(GB) 256

Camera

Rear Camera 13-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
Rear Flash Yes
Front Camera 16-megapixel (f/2.05)

Software

Operating System Android 11
Skin OxygenOS 11

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Yes
NFC Yes
Headphones 3.5mm

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes


डिस्प्ले और भार


Oneplus Nord N200 5G की बात की जाए तो इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जोकि 6.49 इंच की बताई जा रही है। इसके अलावा इसका आकार 163.1 एमएम × 4.9 एमएम × 8.3 एमएम का बताया जा रहा है और इसके वजन की बात की जाए तो यह 189 ग्राम का वजनी हो सकता है। इस स्मार्टफोन का 90 Hz रिफ्रेश रेट होने के अलावा 20:9 एक्सपेक्ट रेश्यो होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस स्मार्टफोन के रेजोल्यूशन की बात की जाए तो इसकी स्क्रीन में 1080 × 2400 पिक्सेल का रेसोल्यूशन तथा 406 ppi डेंसिटी रेजोल्यूशन मिलता है।


ओएस तथा प्रोसेसर


Oneplus Nord N200 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में मिली जानकारियों के अनुसार यह स्मार्टफोन एंड्राइड V11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसके साथ-साथ यह ऑक्टाकोर (2GHz, dual core, kryo 460+1.8 GHz, hexa core, kryo 460) प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 चिपसेट दिया गया है।


स्टोरेज


वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में मिलने वाले स्टोरेज की बात की जाए तो यह माना जा रहा है कि संभावित तौर पर इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 6GB रैम 128GB स्टोरेज के दो विकल्पों में लाया जा सकता है। इनमें 556 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाने की संभावना होगी।


कैमरा


वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें रियर कैमरा के साथ फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। रियर कैमरे की बात की जाए तो 13 मेगापिक्सल f/2.2 अपरचर वाला प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर वाला माइक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सेल वाला मोनो कैमरा इस स्मार्टफोन में मिल सकता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ/2.05 अपर्चर के साथ आने की संभावना जताई जा रही है।


बैटरी


स्मार्टफोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस की मानें तो इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में टाइप-सी पोर्ट चार्जर दिया गया है।


कनेक्टिविटी तथा अन्य फीचर्स


कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5G, ब्लूटूथ v 5.1, एनएफसी तथा dual band वाईफाई के साथ GPS/AGPS और 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में कई सेंसर भी मौजूद हैं। इनमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी बैरोमीटर, ई-कंपास तथा एक साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। कलर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के काले रंग में आने की उम्मीद है।


क्या होगी रेंज


वन प्लस के Oneplus Nord N200 5G स्मार्टफोन के दाम की बात की जाए तो यह फोन 19,990 रुपये में भारत में मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा उम्मीद है कि 24 जून 2021 को इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। अब यह देखना होगा कि स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस कब अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की घोषणा करती है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)