online-refurbished-phone
टेक ज्ञान

Online Refurbished Phone को खरीदने से पहले जान ले यह बातें

वैश्विक कोरोना महामारी ने लोगों के लाइफ-स्टाइल से लेकर रहन-सहन तक को ‌ प्रभावित कर दिया है। इस महामारी ने हर एक व्यक्ति को प्रभावित किया है। स्कूल कॉलेज से लेकर सभी शैक्षिक संस्थान बंद होने से बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन क्लास के चलते हैं भारत जैसे देशों में रिफर्बिश्ड फोन की डिमांड काफी तीव्र गति से बढ़ गई है। नए फोन के बजट न‌ होने से लोग इस डिवाइस को ऑप्शन के तौर पर ले रहे हैं। हालांकि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को‌ लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की शंकाएं भी होती है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन प्रोडक्ट के ऊपर रिफर्बिश्ड का टैग लगा होता है उसे पहले क्लीन करके उसके ‌‌‌‌‌‌‌‌‌डेटा ‌‌‌‌‌‌‌‌ को रिमूव किया जाता है और यदि रिपेयर की जरूरत पड़े तो उस प्रोडक्ट को रिपेयर करके रीटेस्टेड और ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ रीपैकेज्ड कर सेल के लिए उपलब्ध किया जाता है। इनकी कीमत कम होने के कारण है कि कई बार कंज्युमर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में समस्या होने की वजह से इन्हें रिटर्न कर देते हैं। फिर इन प्रोडक्ट को रिपेयर करके रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के तौर पर बेचा जाता है, लेकिन रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदने से पहले आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं।


इसे भी पढ़ें: Microsoft का बड़ा फैसला | Microsoft to shut down Internet Explorer


फोन की एक्सेसरीज पर जरूर ध्यान दें 


Online Refurbished Phone की एक्सेसरीज और पैकेज को ठीक प्रकार से देखें। यदि आपको ठीक लगे तो रखें, नहीं तो रिटर्न करना ही बेहतर रहेगा। इसके एक्सेसरीज और पैकेजिंग से भी इस डिवाइस का मूल्यांकन किया जा सकता है।


फैक्ट्री सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट ही खरीदें 

 

यदि आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप फैक्ट्री रिफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट ही खरीदें, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स पर आपको मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलती है और यह अच्छे से टस्टेड भी होते हैं।


वारंटी का खास ध्यान रखें 


आप 1 साल वारंटी वाले ही प्रोडक्ट खरीदें। बहुत से रिटेलर्स और मैन्युफैक्चरर इन दिनों रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट बेच रहे हैं जो 90 दिनों की वारंटी ऑफर करते हैं।


रिटर्न पॉलिसी है जरूरी 


रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट कॉम खरीदने से पहले उसके रिटर्न पॉलिसी को जरूर जान ले। क्योंकि प्रोडक्ट को खरीदने के बाद कोई समस्या सामने आए तो आप इसे आसानी से रिटर्न कर पाएंगे।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)