Vivo V20 Pro 5G
टेक ज्ञान

Vivo v20 Pro जो 5G नेटवर्क के साथ हुआ है लॉन्च, जानिये क्या हैं फीचर्स | Vivo V20 Pro 5G Phone

विवो v20 प्रो भारतीय बाजार में 2 दिसंबर को लॉन्च हो चुका है। विवो की  v20 सीरीज का यह स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन, क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 765g प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप, डुएल मोड 5G नेटवर्क, OS एंड्राइड 11 व बेहतरीन फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है।


डिस्प्ले


विवो v20 प्रो में सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है इसके स्क्रीन की साइज 6.44 इंच है और इसका रेजोल्यूशन 408 पीपीआई का है बात अगर इसके कंट्रास्ट की करें तो इसका अनुपात 3000000:1 और स्क्रीन का बॉडी अनुपात 20:9 है। साथ ही विवो v20 प्रो 7.39mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है


प्रोसेसर


विवो v 20 प्रो में भी अन्य स्मार्ट फोनों की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 765 जी प्रोसेसर है जोकि 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा यदि आप हाई स्पीड ट्रेन में  और या एलिवेटर में है  तो इसका एडवांस ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा से आप अपने फोन का इस्तेमाल इन जगहों पर कर सकते हैं यहां तक की आप यदि थ्रिलर राइड कर रहे हैं तो आप अपने फोन का प्रयोग वहां पर भी आसानी से कर सकते हैं।


General

Brand Vivo
Model V20
Release Date 02 December 2020
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Weight(g) 74.2
Battery capacity(mAh) 4000
Fast Charging yes
Colours Midnight Jazz, Sunset Melody

Display

Screen size(inches) 6.44
Touchscreen Yes
Resolution 1080 x 2400 pixels

Hardware

RAM 8 GB
Internal Storage 128 GB

Camera

Rear Camera 64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera 44 MP + 8 MP

Software

Operating System Android v10 (Q)

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth v5.1
NFC No
USB Type-C Yes

Sensors

Fingerprint sensor Yes


कैमरा


वीवो v20 प्रो का कैमरा बेहद शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है इसमें आपको फ्रंट कैमरे में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिलेगा जोकि फेस ब्यूटी को सपोर्ट करेगा।

बैक कैमरे में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड वह 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा। वीवो v20 प्रो अपने कैमरे को लेकर दावा कर रहा है कि यदि आप प्राकृतिक नजारे लेना चाहते हैं और प्रकृति के रंगों को अपने फोन में कैप्चर करना चाहते हैं तो यह विवो वी 20 प्रो वैसे ही रंग आपके फोन में कैप्चर करेगा इसमें आप क्लिक की गई पिक्चर को कई गुना झूम करके देख सकते हैं।


स्टोरेज


वीवो v 20 प्रो के अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज है जिससे आप 1 टीबी  तक बढ़ा सकते हैं।


इसे भी पढ़ें : 14 डेटिंग एप्स के साथ कुल 43 एप्स


रन फास्ट स्टै कूल


विवो v20 प्रो में या खास बात होने वाली है की यह बहुत तेज गति से भी चलेगा और साथ में कूल भी रहेगा क्योंकि इस में विवो कंपनी ने वॅपर लिक्विड हीट ट्रांसफर D5 लगाया है जो कि फोन को गर्म होने से बचाएगा और आपका फोन फास्ट काम करेगा।


रंग और मूल्य


भारतीय बाजार में लांच होने वाला वीवो v20 प्रो तीन रंगों में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत लगभग ₹29,900 है।

चाइनीस कंपनी वीवो v20 प्रो को बेहतरीन ढंग से डिजाइन तो किया गया है परंतु इसके मूल्य के हिसाब से इसकी बैटरी को 4000mh रखना इतना खास नहीं लग रहा विवो कंपनी का दावा है की वीवो v20 प्रो बेहतरीन गेम एक्सपीरियंस को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रहा है जिन लोगों को गेमिंग बहुत ज्यादा पसंद है उनके लिए यह फोन शानदार है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)