Tips to Secure Your Data from Hackers
टेक ज्ञान

अपने पर्सनल डेटा को बचाना चाहते है हैकर्स से तो जान लीजिये ये 8 तरीके

वर्तमान समय में तकनीकी फीचर्स से युक्त कई डिवाइसेज का मानव प्रयोग कर रहा है स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि तमाम प्रकार के ऐसे डिवाइस हैं जिसे मानव में अमूर्त से मूर्त रूप प्रदान कर दिया है हमारे जीवन की हर एक घटना, हर एक डिटेल्स हम इन डिवाइस पर सेव करते हैं बैंक अकाउंट से लेकर न जाने कितने प्रकार का निजी डेटा हम अपने डिवाइस इस पर अपलोड और स्टोर करके रखते हैं।

आपकी पर्सनल डिटेल्स, आपके स्मार्ट डिवाइस को कहीं कोई हैकर्स हैक न कर ले इसके लिए आपको अपने स्मार्ट डिवाइस पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम करना होगा आपकी निजी जानकारी इन हैकर्स के हाथ में लग जाए इसके लिए आपको अपने स्मार्ट डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए इन टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए-


1.स्ट्रॉग पासवर्ड का यूज़ करें


स्मार्टफोन पर डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने स्मार्टफोन पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगा सकते हैं यह पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से अनलॉक ना हो पाये। पासवर्ड को स्ट्रांग रखने के लिए आप स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी ऑन कर सकते हैं।


2.थर्ड पार्टी ऐप कभी भी न करें डाउनलोड


यदि आप अपने डाटा को सुरक्षित पाना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर और एप स्टोर से ही हमेशा ऐप को डाउनलोड करें क्योंकि थर्ड पार्टी ऐप ऐसे लिंक और मेलवेयर रखती हैं जो स्मार्ट डिवाइसेज यूजर्स के पर्सनल जानकारी को चुराकर आपको और आपके फोन को नुकसान पहुंचाती है इसलिए हमेशा थर्ड पार्टी ऐप से ऐप डाउनलोड करने से बचें।


3.समय-समय पर मोबाइल अपडेट करते रहें


अपने स्मार्टफोन डिवाइस को समय-समय पर अपडेट करते रहे सॉफ्टवेयर अपडेट करने से आपको कई तरह के सिक्योरिटी पैच और अनेक प्रकार के फीचर्स मिलते हैं जो आप के डाटा को सुरक्षित रखकर हैकर्स से बचाने का कार्य करते हैं।


4.अनजान मैसेज में दिए गए लिंक को तुरंत ओपन करने से बचें


अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और लिंक पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया न दें क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हैकर्स अनजान नंबरों से आपको ठगने की कोशिश करते हैं वह मैसेज में कोई लिंक भेजते हैं और इस लिंक पर क्लिक करते ही यह आसानी से हमारे फोन की सिक्योरिटी को क्रेक कर वायरस इंस्टॉल कर देते हैं और हमारे स्मार्ट डिवाइस में मौजूद डाटा को चुराकर हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।


5.चेक करें यूआरएल


डिजिटलीकरण के इस युग में मानव अनेक प्रकार के मोबाइल  मैसेजिंग ऐप का प्रयोग कर रहा है जिसमें अनेक प्रकार के यूआरएल देखने को मिलते हैं कभी-कभी लुभावने ऑफर्स और स्कीम भी इन यूआरएल में देखने को मिलती है यदि आप भी किसी भी प्रकार के मैसेजिंग एप्प  जैसे टेलीग्राम आदि का उपयोग करते हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस पर दिए गए यूआरएल को खोलने से पहले यूआरएल संबंधी वेबसाइट की जांच अवश्य कर लें।


6.चैट पर पासवर्ड शेयर करने की गलती न करें


चैटिंग के  इस जमाने में लोग अक्सर अपनी मैसेजिंग चैट पर अपना पासवर्ड शेयर करते रहते हैं जिसमें क्रेडिट ,डेबिट और अनेक प्रकार की गोपनीय जानकारियां शामिल होती हैं हम अपने परिवार या करीबी को टैक्स मैसेज के जरिए इन्हें शेयर कर देते हैं यदि आप भी इन लोगों में से एक है तो ऐसी गलती कभी भी ना करें क्योंकि मैसेंजिंग एप से आसानी से डाटा लीक होता है इसमें हैकर बैकअप फाइल की लोकेशन ट्रैक कर डायरेक्टरी फाइल को चेक करके उसे रीड कर लेते हैं।


7.करें एंक्रिप्शन का उपयोग 


हमारे फोन की सेटिंग में सिक्योरिटी के अंदर एन्क्रिप्शन का विकल्प दिया रहता है जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी फायदेमंद है यदि आप अपने फोन या स्मार्ट डिवाइस को पासवर्ड से प्रोटक्ट रखते हैं तो आप अपने एंड्रॉयड फोन में डाटा को एंक्रिप्शन का विकल्प ऑन कर सुरक्षित पाते हैं।


8.पब्लिक वाईफाई के उपयोग से बचें


पब्लिक वाईफाई से हमेशा वायरस आने का खतरा बना रहता है जो आपके डाटा और निजी डिटेल को चुराने का कार्य करते हैं यदि आप भी मुफ्त में निजी डेटा यूज करने के शौकीन है तो इस गलती को कदापि ना करें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)