Vivo Origin Os Launch Date
टेक ज्ञान

VIVO लेकर आ रहा है नया Origin मोबाइल OS | Vivo Origin Os Launch Date

स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो Funtouch OS को ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌Origin OS से रिप्लेस करने की तैयारी में है। Funtouch OS की तरह ही Origin OS भी एंड्रॉयड बेस्ड होगा और साथ ही बेसिक और कोर एक्सपीरियंस एंड्राइड वाला ही रहेगा। 


चीन निर्माता कंपनी विवो अब अपने स्मार्टफोंस में एक बेहतरीन बदलाव करने जा रही है। अभी तक VIVO के स्मार्टफोंस में जो Funtouch OS मिलता रहा, जल्द ही इस में बदलाव करके इसके स्थान पर Origin OS को रिप्लेस किया जाएगा। Origin OS भी पूरी तरह से एंड्रॉयड बेस्ड ही होगा, यानी बेसिक और कोर एक्सपीरियंस एंड्राइड वाला ही रहेगा। Vivo Origin Os Launch Date


विवो ने वैश्विक स्तर के साथ ही भारत में भी अब अच्छी पकड़ बना ली, आज विवो के स्मार्टफोन यूजर बहुत बड़ी संख्या में मौजूद है। ‌ ऐसे में नए Vivo Origin OS की लॉन्चिंग को लेकर भी यूजर्स काफी उत्सुक होंगे, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Origin OS अगले महीने नवंबर के अंतिम हफ्ते से पहले लांच किया जा सकता है;  क्योंकि नवंबर में विवो डेवलपर कांफ्रेंस भी है और इसी कांफ्रेंस के दौरान कंपनी अपना नया मोबाइल ओएस पेश कर सकती हैं। 


Vivo के नए मोबाइल ओएस Origin OS की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर है, जो आपको Funtouch OS से काफी अलग दिखेंगे, कंपनी ने अब इसे कंफर्म भी कर दिया है।


इसे भी पढ़ें: जानिए एप्पल के नए ट्रांसलेशन एप्प के बारे में | Apple Translation App


फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि इसमें क्या बदलाव किए जाएंगे और कैसे ये Funtouch OS से अलग होगा। पिछले कुछ समय से विवो ने अपने मोबाइल ओएस को काफी बदला है।

यदि आपने अभी विवो स्मार्टफोंस को अच्छे से यूज किया होगा तो आप ही जानते होंगे कि कैसे विवो का सॉफ्टवेयर iOS इंस्पायर्ड था और इसके कार्बन कॉपी जैसे लगता था। 


लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर में परिवर्तन लाना शुरू किया और अब Funtouch OS में पहले के मुकाबले में काफी अंतर आ चुका है। अब इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि Origin OS गूगल के एंड्राइड 11 बेस्ड होगा जो अभी लेटेस्ट मोबाइल ओएस है। 


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)