Vivo X60 Series - Launching on 25th march in India
टेक ज्ञान

Vivo X60 Series भारत में होगी लॉन्च, जानिये क्या होंगे खास फीचर्स

अपनी नई Vivo X60 सीरीज को भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। भारत में विवो के ग्राहक इस सीरीज को लेकर लेकर काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं जिसे कंपनी इसी महीने लांच कर सकती है।


स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो अपने अपकमिंग Vivo X60 सीरीज को जल्द ही भारतीय बाजार में लांच कर सकती है जिसको लेकर कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि कंपनी 25 मार्च को अपने Vivo X60 सीरीज को भारत में लांच करेगी। इस सीरीज के तहत Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 स्मार्टफोन को कंपनी बाजार में पेश करेगी। कंपनी की ये सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर लिस्टिंग हो चुकी है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि इस सीरीज को सेल के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo X60 सीरीज के लिए विवो इंडिया ने Zeiss के साथ पार्टनरशिप कर ली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 चीन में जनवरी में ही लॉन्च किए जा चुके हैं। अब उम्मीद की जा रही है जल्द ही कंपनी इन तीनों वेरिएंट्स को भारत में लांच करेगी। जानते हैं Vivo X60 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस को;


Vivo X60 के संभावित फीचर्स 


Vivo X60 को डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 11 पर आधारित रूप में पेश किया गया है जो कि Origin OS 1.0 है। फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080*2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में डिस्प्ले के साथ HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में Exynos 1080 प्रोसेसर, ARM Mali-G78 GPU तथा 12जीबी रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

कनेक्टिविटी के तौर पर Vivo X60 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप सी-पोर्ट है। फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बैटरी पावर के रूप में 4,300एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है जो 33 वाट तक के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सबसे महत्वपूर्ण खासियत के रूप में Vivo X60 का कैमरा है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का f/1.79 एपर्चर वाला है। मेन कैमरे के साथ फॉर एक्सेस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मौजूद है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का तो वहीं तीसरा कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

अभी यदि बात करें Vivo X60 की कीमत की तो चीन में Vivo X60‌ को CNY 3,498 यानि कि लगभग 39,300 रुपय की कीमत के साथ पेश किया गया था, तो भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत में भी कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।


Vivo X60 Pro+ और Vivo X60 Pro के फीचर्स और कीमत 


Vivo X60 Pro+ में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 55 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी मौजूद है। जबकि Vivo X60 Pro में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo X60 Pro+ 6.56 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर पर काम करता है फोन में 12 जीबी की रैम दी गई है। जबकि Vivo X60 Pro में भी 6.56 इंच की मौजूद है लेकिन यह Exyons 1080 के प्रोसेसर में इसे पेश किया गया है।

अब यदि हम फोन की कीमत की बात करें तो Vivo X60 Pro+  की कीमत चीन में CNY 4,998 यानि 56,500 रुपए है तो वहीं Vivo X60 Pro को चीन में CNY 4,498 यानि 50,600 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। भारत में भी इनकी कीमत लगभग यही रहने वाली होगी या थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)