Vivo Y1s with 3GB RAM Launched in India
टेक ज्ञान

कम कीमत में भारत में लांच हुआ Vivo Y1S, जानिये इसके बेहतरीन फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर चाइनीस कंपनी विवो ने यूथफुल वाई सीरीज के तहत Vivo Y1S को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को बाजार में पेश करके कंपनी ने अपनी वॉइस सीरीज को आगे बढ़ाया है। लांच हुए विवो वाई1एस  स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं और इसे कंपनी ने बेहद बेहद कम कीमत पर मार्केट में उतारा है। इस स्मार्टफोन को आप वीवो इंडिया ई स्टोर, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम सहित कई जगह से खरीद सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं विवो वाई1एस की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस को।


फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस (Features and Specifications)


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने Vivo Y1S के रूप में पेश किए गए फोन में 6.22 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्पले दी है। फोन एंडॉयड 10 पर आधारित कस्टम फनटच ओएस 10.5 के साथ पेश किया गया है। फोन का मेज़रमेंट 135.11*75.09*8.28mm और इसका वजन 161 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्केनर मौजूद नहीं है परंतु फेस अनलॉक इसमें दिया गया है। स्मार्टफोन मीडिया टेक P35 प्रोसेस पर वर्क करता है जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए और अधिक बढ़ाया जा सकता है।


General

Brand vivo
Model y1s
Release Date 26 November 2020
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 6.11 x 2.95 x 0.32 inch (155.1 x 75 x 8.2 mm)
Weight(g) 161
Battery capacity(mAh) 4030
Removable battery No
Fast Charging No
Colours Aurora Blue , Olive Black

Display

Screen size(inches) 3.40282E+38
Touchscreen Yes
Resolution 720x1520 pixels

Hardware

Processor MediaTek Helio P35
RAM 2 GB
Internal Storage 32 GB
Expandable Storage Yes
Expandable Storage Type microSD

Camera

Rear Camera Single (13 MP, f/2.2 Camera)
Rear Flash Yes
Front Camera Single (5 MP, f/1.8 Camera)

Software

Operating System Android 10
Skin Funtouch OS 10.5

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Yes
USB OTG Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor No
Face Unlock Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes


कैमरा (Camera)


फोटोग्राफी के लिहाज से कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।


कनेक्टिविटी (Connectivity)


अब फोन को कनेक्टिविटी के लिहाज से देखें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन,‌ ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक शामिल किया गया है जिससे कि फोन में कनेक्टिंग लिंक बेहतर दी जा सके।


बैटरी (Battery)


इसी स्मार्टफोन को जबरदस्त तरीके से चलाने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे कि फोन नंबर बैकअप दे सके।


कीमत (Price)


फोन के बेहतरीन फीचर्स और लुक के बाद अब बात करते हैं फोन की कीमत की। तो विवो के इस Vivo Y1S स्मार्ट फोन की कीमत भारतीय बाजार में केवल ₹9,490 तक रखी गई है। यानी कि सिर्फ इतनी कीमत पर आप इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हो। यह विवो वाई1एस दो अट्रैक्टिव कलर अरोरा ब्लू और आलिव ब्लैक वैरीअंट में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। फोन को आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और वीवो इंडिया ई स्टोर, बजाज ईएमआई स्टोर आदि से खरीद सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)