the health benefits of hemp oil in hindi
हेल्थ

हेंप ऑयल स्वास्थ्य के लिए औषधीय गुणों से है भरपूर; जानिए इसके फायदे

ज्यादातर लोग जब भांग का नाम सुनते हैं तो उन्हें नशीला पदार्थ सा महसूस होने लगता है। हालांकि यह बात भी सही है कि भांग एक नशीला पदार्थ है जिसका उपयोग हमने कई बार होली में ठंडाई के रूप में, भांग के पकौड़े के रूप में, बर्फी के रूप आदि में किया है, परंतु आज आप यह जानकर थोड़ा बहुत हैरान जरूर होंगे कि भांग स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद भी होता है यदि इसका हम सही मात्रा और सही ढंग से उपयोग करें तो। भांग में किनाबिनॉयड नामक औषधीय तत्व पाया जाता है जो शरीर में कफ और पित्त जैसी समस्या के नाश के साथ ही कई तरह के रोगों को दूर करता है और शरीर के अंगों को सुरक्षित रखकर अंगो का सुचारू रूप से कार्य करने में सहायता है।


भांग में औषधीय गुण जरूर है परंतु यह एक नशीला पदार्थ भी है, ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से इसकी लत लग जाने का भी नुकसान आपको झेलना पड़ सकता है। ध्यान रहे यहां आपको भले ही भांग के बीज व तेल को शरीर के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है परंतु इसका अधिक सेवन अपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इसे कितनी मात्रा में लेना चाहिए, इसके लिए डॉक्टरी सलाह लेना ना भूलें।


भांग का बीज और इसका तेल क्या है ?


भांग एक औषधीय गुणों से युक्त पदार्थ है इसके बीच इसके पौधों से प्राप्त किए जाते हैं और इन्हीं बीजों को पीसकर भांग का तेल तैयार किया जाता है। भांग शरीर के लिए काफी पोस्टिक होता है यदि इसका सही रूप से इस्तेमाल किया जाए। भांग के बीज और बीज के तेल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, प्रोटीन, कैनाबीनोएड, विटामिन ई और अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो इसे लाभकारी और औषधीय बनाने में सहायता करते हैं।


ऐसे करें सेवन


भांग का उपयोग या सेवन आप उचित मेनर में करें। भांग के बीजों को पीसकर उसे दलिया या दही में मिलाकर खाएं। इसके बीजों को दूध में मिलाकर भी पी सकते हैं तो इस प्रकार से आप हम भाग कर सेवन कर सकते हैं।


भांग के बीज व तेल के फायदे


अब हम जानेंगे कि भांग किस प्रकार से हमारे लिए फायदेमंद होता है। आपको बता दें कि यह किसी भी गंभीर बीमारी को पूरी तरह से ठीक करने के लिए नहीं है। हालांकि यह बीमारी के लक्षण और उसके प्रभाव को कम करने में मददगार होता है। तो चलिए जानते हैं भांग के उपयोग के लाभ.....


हृदय के लिए - मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक हृदय है जिसका स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। भांग के बीज में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो हृदय को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं।


डायबिटीज के लिए - भांग का इस्तेमाल डायबिटीज के लिए‌ लाभकारी होता है, इसके सेवन से यह मधुमेह और मरीजों  में टाइप 1 डायबिटीज के लक्षणों को कुछ हद तक कम करने में मदद करती है इसमें पाए जाने वाले ओमेगा-3 पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड डायबिटीज के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।


मासिक धर्म में फायदेमंद - लड़कियों को होने वाले हर महीने मासिक धर्म असहनीय दर्द देते हैं जिससे पेट में दर्द, एंठन आदि समस्याएं होती हैं। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए भांग के बीज या तेल का सेवन करना फायदेमंद रहेगा परंतु ज्यादा गंभीर समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।


शरीर के सूजन से बचाव - भांग में पाए जाने वाले कैनाबिनोइड्स जो कि एक एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। ऐसे में इसके सेवन से शरीर में सूजन की समस्या से राहत मिलता है।


हाई ब्लड प्रेशर के लिए - हाई ब्लड प्रेशर अब तो जैसे आम बात हो गई है। लोगों के खानपान में बदलाव होने से यह समस्या गंभीर होती जा रही है, ऐसे में जो चूहों पर हुए एक शोध के मुताबिक भांग के बीच में मौजूद मिल्क प्रोटीन के सेवन से उच्च रक्तचाप में लाभ मिल सकता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि भांग के सेवन से उच्च रक्तचाप में कुछ हद तक लाभ मिल सकता है।


कैंसर में फायदेमंद - भांग औषधीय गुणों से भरपूर तत्व है जिसका उपयोग कैंसर की दवाओं के निर्माण में किया जाता है। इसके साथ ही इसे एचआईवी/एड्स के दवाओं के निर्माण में भी प्रयोग में लाया जाता है। इससे यह कहा जा सकता है कि भांग का उपयोग कैंसर के लिए लाभकारी हो सकता है।


ग्लूकोमा में फायदेमंद - ग्लूकोमा जिसे कि काला मोतियाबिंद भी कहा जाता है। इस रोग में आंखों से दिखने वाले चित्रों को मस्तिष्क तक पहुंचाने वाली नर्व को नुकसान पहुंचता है जिससे कि हमारी देखने की क्षमता नष्ट हो जाती हैं। यूएसए के नेशनल आई इंस्टिट्यूट के मुताबिक, भांग का सेवन ग्लूकोमा के प्रभाव को कम करता है।


यानी कि भांग जिसे हम नशीला पदार्थ समझते हैं उसके इतने फायदे शरीर के लिए होते हैं यदि हम एक सही मात्रा में उसका सेवन करें तो। आपको एक बार फिर से बता दें कि भांग की कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना ना भूलें।

डिस्क्लेमर: यह टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं, इन्हे किसी डॉक्टर या फिर स्वस्थ्य स्पेशलिस्ट की सलाह के तौर पर न लें, बिमारी या किसी संक्रमण की स्थिति में डॉक्टर की सलाह से ही अपना इलाज करवाएं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)