These Banks are Giving a Chance to Earn Huge Profits
बिज़नेस

SBI और PNB समेत ये बैंक दे रहे है 2 साल में बड़ा मुनाफा कमाने का मौका

हर व्यक्ति अपने पैसे किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहता है। जहां उसे काफी अच्छा रिटर्न भी मिल सके। यदि आप भी 2 वर्षों में अच्छा रिटर्न कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा समय है। दरअसल देश के कई सरकारी तथा प्राइवेट बैंक इस तरह की स्कीम समय-समय पर ग्राहकों के लिए निकालते रहते हैं। जिससे उन्हें कुछ पैसे निवेश करने के बाद काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। दरअसल बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी की सुविधा प्रदान की जाती है। परंतु बैंक के ग्राहक सिर्फ 2 वर्ष में भी एफडी करा कर काफी अधिक मुनाफा कमाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। तो आइए देखते हैं 2 वर्ष में किस तरह से अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है।


दरअसल कोरोनावायरस के कारण लोगों को अपने बचाए हुए पैसों को ही खर्च करना पड़ रहा है। क्योंकि बीते दिनों लॉकडाउन रहने के कारण सभी काम ठप पड़ चुके थे। इस दौरान बैंक फिक्स डिपाजिट लोगों के काफी काम आया है। इस वजह से ही फिक्स डिपाजिट को एक सुरक्षित और बेहतरीन इन्वेस्टमेंट का तरीका माना जा रहा है। दरअसल बैंक में फिक्स डिपॉजिट 7 दिन से लेकर 2 साल तक का किया जा सकता है और इस एफडी पर काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है। इसी तरह से एफडी पर एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक समेत अन्य कई बैंक हैं जो 5.10% तक का बढ़िया ब्याज दे रहे हैं। इन बैंकों की एफडी स्कीम इस प्रकार से ब्याज देती है।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)


एसबीआई यानी कि भारतीय स्टेट बैंक अपने 2 साल की एफडी पर 5.10% वार्षिक ब्याज देता है। इस पर भी सीनियर सिटीजंस यानी कि बूढ़े लोगों के लिए यह ब्याज दर आधा प्रतिशत अधिक होती है। यानी कि सीनियर सिटीजन के लिए 5.60% की दर से ब्याज दिया जाता है। बैंक की यह सभी ब्याज दरें 8 जनवरी 2021 से लागू की गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी दरें 2 करोड़ रुपए से कम की धनराशि जमा करने के लिए उपलब्ध हैं।


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)


एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह बैंक भी 2 साल की एफडी पर 4.90 फ़ीसदी ब्याज दर उपलब्ध करवाता है। जो कि वार्षिक समय अवधि के लिए होता है। इस बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए 5.40 फ़ीसदी की ब्याज दर तय की गई है। इसके अलावा यह सभी ब्याज दरें भी दो करोड़ से कम रुपए के जमा के लिए उपलब्ध हैं तथा 21 मई 2021 से सभी दरें लागू की गई हैं।


पीएनबी (PNB Bank)


पंजाब नेशनल बैंक यानी कि पीएनबी 2 साल की एफडी करने पर अपने ग्राहकों को 5.10% की दर से वार्षिक ब्याज उपलब्ध करवाता है। इस बैंक के अनुसार भी सीनियर सिटीजन को 5.7 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है और इस बैंक द्वारा दो करोड़ से कम रुपए के जमा पर यह ब्याज दर दी जाती है। इसके अलावा ये सभी दरें 1 मई 2021 से लागू की गई हैं।


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)


आईसीआईसीआई बैंक भी एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह बैंक 2 वर्ष की एफडी कराने पर ग्राहकों को 5% की दर से सालाना ब्याज उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 5.50 फ़ीसदी की तय की गई है। इस बैंक में भी दो करोड़ से कम की धनराशि की जमा पर यह ब्याज दिया जाता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)