प्रत्येक महीने में फ्री लिमिट से ज्यादा लेनदेन करने पर अब बैंक कस्टमर को चार्ज चुकाना होगा आरबीआई ने कस्टमर चार्ज और गैर वित्तीय चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है 9 साल के लंबे समय बाद आरबीआई ने एटीएम ट्रांजैक्शन के शुल्क में बदलाव का फैसला लिया है। आरबीआई ने एटीएम ट्रांजैक्शन पर लिए जाने वाले चार्ज को लेकर बदलाव किया है जो 1 जनवरी 2022 और 1 अगस्त 2021 से लागू किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब एटीएम कस्टमर ATM से प्रत्येक माह मेट्रो शहरों में 3 बार और गैर मेट्रो शहरों में 5 बार ही ट्रांजैक्शन कर पाएंगे यदि वे इस सीमा को लगते हैं तो आरबीआई द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार उन्हें अपने ट्रांजैक्शन पर चार्ज चुकाना पड़ेगा।
होल्डर संस्थाओं और कस्टमर की सुविधा के साथ-साथ बढ़ती हुई लागत और बैंकों /व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर द्वारा किए गए एटीएम रखरखाव के खर्चे को देखते हुए आरबीआई ने अपने संशोधित इस चार्ज में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
आरबीआई द्वारा बढ़ाए गए चार्ज
इंटरचेंज शुल्क- जो 1 अगस्त 2021 से लागू होगा।
वित्तीय लेनदेन शुल्क -₹15 के प्रति लेनदेन शुल्क को बढ़ाकर ₹17 कर दिया गया है।
फ्री ट्रांजैक्शन शुल्क- ट्रांजैक्शन की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहकों को एटीएम पर ₹20 की बजाय ₹21 का चार्ज देना पड़ेगा।
गैर वित्तीय लेनदेन शुल्क- गैर वित्तीय लेनदेन शुल्क ₹5 से बढ़कर ₹6 लिया जाएगा।
तय लिमिट के बाद यह होगी चार्ज की सीमाएं
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को एटीएम से पैसा निकालने के लिए जो चार्ज पहले भुगतान करना पड़ता था उसकी सीमा में अब बढ़ोतरी कर दी है अर्थात ₹20 के बजाय अब ₹21 बैंक धारकों को चार्ज के रूप में देना पड़ेगा।
तय लिमिट से ज्यादा विड्रॉल के लिए अब एटीएम से पैसा निकालने के लिए चार्ज देना पड़ेगा किसी भी बैंक से 5 ट्रांजैक्शन कस्टमर के लिए फ्री रहेंगे जबकि 5 ट्रांजैक्शन के बाद उस पर यह बढ़ा हुआ चार्ज लगेगा।
1 अगस्त 2021 से गैर वित्तीय लेनदेन पर भी बढ़ेगा शुल्क
अगस्त 2014 में इंटरचेंज फीस और कस्टमर शुल्क बढ़ाने के लिए आरबीआई ने समितियों की पड़ताल द्वारा एक संशोधन किया था जो एटीएम ऑपरेटर और बैंक अकाउंट खाता धारकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए किया गया था। अभी हाल ही में गुरुवार को आरबीआई ने एटीएम के जरिए वित्तीय लेनदेन पर इंटरचेंज फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है अर्थात ₹15 का शुल्क बढ़कर ₹17 होगा यह इंटरचेंज शुल्क 1 जनवरी 2022 से लिया जाएगा।
इसके अलावा केंद्रीय बैंक द्वारा एक बार फिर से यह निर्णय लिया गया है कि गैर वित्तीय लेनदेन पर ₹5 शुल्क को बढ़ाकर ₹6 का शुल्क लिया जाएगा जिसका भुगतान कस्टमर को 1 अगस्त 2021 से करना पड़ेगा।
आरबीआई की ओर से बढ़ाये गये इस चार्ज के बावजूद भी आप अपने एटीएम विड्रोल चार्ज में कटौती भी कर सकते हैं और इस चार्ज से मुक्त भी रह सकते हैं चार्ज से मुक्त होने के लिए आपको यह तरीके अपनाने होंगे-
डिजिटल तरीकों से करें लेनदेन
यूपीआई के जरिए वर्तमान समय में डिजिटल पेमेंट वृहत पैमाने पर कस्टमर द्वारा किया जा रहा है डिजिटल पेमेंट के जरिए आप आसानी से बैंक के इस खर्चे से बच सकते हैं क्योंकि अधिकतर देखा जाता है कि डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता इसलिए आप यूपीआई ,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई वॉलेट का इस्तेमाल कर इस खर्चे से आसानी से बच सकते हैं।
अपना बैंक खाता अपग्रेड करें
आमतौर पर प्रीमियम बैंक अकाउंट कस्टमर के लिए ज्यादा राशि डिपॉजिट करने के लिए अनलिमिटेड फ्री विड्रोल का ऑफर एटीएम धारकों के लिए देते हैं जिसमें प्रीमियम बैंक अकाउंट के कस्टमर को न्यूनतम ₹20000 महीने का बैंक बैलेंस मेंटेन करना होता है। इस प्रकार अपने बैंक खाते को अपग्रेड करके आप आरबीआई के इन चार्ज से बच सकते हैं।


          
          
					


