Google CEO News
बिज़नेस

गूगल के CEO को पिक-आई व पिह-चाई करके संबोधित किया | Google CEO News

हेट स्पीच, फेक न्यूज़ और चुनाव में गलत सूचनाएं प्रदान करने के आरोपों का जवाब देने के लिए गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनियों को अमेरिकी सीनेट की एक मीटिंग में तलब किया गया था। वर्चुअल मीटिंग्स के दौरान ज्यादातर सीनेटर्स ने सुंदर पिचाई के सरनेम का गलत उच्चारण किया। 


विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सारी दुनिया की निगाहें इस वक्त अमेरिकी चुनाव पर टिकी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया के दिग्गज टेक कंपनी के सीईओ को अमेरिकी सीनेट में पेश होने के लिए तलब किया गया। इसमें एक मामले यह भी है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम लेने में अमेरिकी सांसदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई सांसदों ने सुंदर पिचाई के सरनेम को पिक-आई, पिह-चाई और पी‌-चे करके बुलाया। हालांकि कई कोशिशों के बाद भी सांसद सरनेम का सही से उच्चारण नहीं कर पाए।


इसे भी पढ़ें: SMS के जरिये करें GST रिटर्न | Fill GST Returns Through SMS


गूगल, फेसबुक और टि्वटर के सीईओ अमेरिकी संसद में पेश हुए 


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़, चुनाव में गलत सूचनाएं प्रदान करने और हेट स्पीच के आरोपों का जवाब देने के लिए अमेरिकी संसदीय दल के सामने पेश हुए। इस दौरान अमेरिकी संसद के दर्जन भर से अधिक सांसद सुंदर पिचाई का नाम लेने में संघर्ष करते नजर आए और हास्य का पात्र बन गए। कई कोशिशों के बाद भी वे सुंदर पिचाई के नाम का ठीक से उच्चारण नहीं कर पाए। ‌


सरनेम लेने में छूटा पसीना, पिक-आई, पिह-चाई के नाम से किया संबोधित 


कुछ अमेरिकी सांसद पिचाई का उच्चारण सुंदर पीचे से कर रहे थे तो कोई उन्हें सुंदर पिक-आई व पिह-चाई के नाम से संबोधित करने लगा। संसदीय दल में रिपब्लिक पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी, दोनों दल के पार्टी इस मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर अमेरिकी सीनेटरों की खिंचाई शुरू हो गई, लोग सोशल मीडिया पर इसका मीम बनाकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। 


कमेटी के चेयरमैन ने की शुरुआत 


बजफीड की खबर के मुताबिक, सुंदर पिचाई के नाम का गलत उच्चारण सबसे पहले कॉमर्स, साइंस और ट्रांसपोर्टेशन कमेटी के चेयरमैन सीनेटर रोजर विसर ने किया। उन्होंने सुंदर पिचाई को सुंदर पिक-आई कहा और उन्हें समिति के सामने अपनी बात रखने को कहा। इसके बाद सिनेटर एमी क्लोबूचर ने उन्हें सुंदर पी-‌चे के नाम से संबोधित किया। हालांकि बाद में उन्होंने अपना उच्चारण ठीक कर लिया और सुंदर पिचाई को सही नाम से बुलाया। ‌


इन सांसदों ने भी किया सरनेम का गलत उच्चारण 


सिनेटर मार्शा ब्लैकबर्न,‌‌‌‌‌‌‌ सिनेटर मारिया कैंटबेल और सिनेटर माइक‌ ली ने भी उन्हें सुंदर पिक-आई ही कहा। इस समिति में शामिल अधिकतर अमेरिकी सांसदों ने सुंदर पिचाई को सुंदर पिह-चाय बुलाया। हालांकि सिनेटर ने  जैक डार्सी और मार्क जुकरबर्ग के नाम का सही संबोधन किया।


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)