government schemes for earning from home
बिज़नेस

गांव में रहकर भी कर सकते हैं अर्निंग; सरकार दे रही है यह खास मौका

कोरोना महामारी के चलते हजारों प्रवासी अपने राज्यों को वापस लौट चुके हैं जिनके सामने एक बार फिर से रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। इसको कोरोना काल में work-from-home भी ट्रेंड करने लग गया है। संक्रमण के कारण वह लोग तो वर्क फ्रॉम होम कर लेंगे जिनके पास रोजगार या अन्य कोई कार्य होगा, परंतु वह लोग क्या करें जिनके पास कोई काम नहीं है। अब ऐसी परिस्थिति में सरकार एक योजना लेकर आई है जिससे आप घर से ही अर्निंग कर सकते हैं और अपनी आजीविका को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना के विषय में :


भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके तहत आप अपने गांव में सामान्य सेवा केंद्र यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर को ओपन करके अर्निंग कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण नौजवानों को उद्यमी बनाने और डिजिटल इंडिया को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे युवा उद्यमी बन कर अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और साथ ही ग्रामीण इलाकों तक सरकार की डिजिटल इंडिया की लाभकारी योजनाओं को पहुंचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में :


यदि आप कंप्यूटर के विषय से संबंधित जानकारी को जानते हैं और कंप्यूटर का प्रयोग कर सकते हैं तो आप सामान्य सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाकर कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्टर्ड करें। जब आप रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको 1400 रुपए का भुगतान करना होगा।


जब रजिस्ट्रेशन होता है तो रजिस्ट्रेशन के साथ ही आपको उस जगह की फोटो भी अपलोड करनी है जिस जगह पर आप सेंटर खोलना चाहते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको एक आईडी मिलेगी जिससे आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकेंगे।


यदि आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो उसके बाद आपको ट्रेनिंग दी जाएगी तथा इसके उपरांत आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको कई सेवाओं की अनुमति दी जाएगी जो कि एक सामान्य साइबर कैफे वाले को भी प्राप्त नहीं होती है।


ट्रेनिंग पूरी होने और सर्टिफिकेट प्राप्ति के बाद आप अपने इस सेंटर में सीएससी बाजार, कृषि सेवाएं, ई-कॉमर्स मेल, ऑनलाइन कार्य, रेल टिकट, एयर और बस टिकट की बुकिंग के साथ ही मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज का कार्य भी कर सकते हैं। इन सेवाओं के साथ ही आप पैन कार्ड बनाने और पासपोर्ट बनाने तक का सरकारी काम भी कर सकेंगे। इन सब कार्यों के बदले सरकार आपसे कोई पैसा नहीं लेगी बल्कि आप खुद किसी ही किसी भी कार्य की कीमत को तय कर सकते हैं।


तो सरकार के इस कॉमन सर्विस सेंटर के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें, जिससे आप अपने गांव, शहरों में इन जरूरी ई-कमर्शियल कार्यों को पूरा कर सकें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)