baba ka dhaba news
बिज़नेस

फिर से सुर्ख़ियों में आये हैं Baba ka Dhaba

कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारे लोगो की ज़िन्दगी पर गहरा प्रभाव हुआ है। एक ओर कई सारे लोगो की नौकरी गयी है, तो दूसरी ओर छोटे व्यापर और रेडी पटरी वालो का बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है। 


आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले बाबा का ढाबा का वीडियो पूरे भारत में ट्रेंड कर रहा था, वही वीडियो जिसमे एक बुजुर्ग अपनी आधे दिन की 40 रुपये की कमाई को दिखाते हुए रो पड़े थे। उस वीडियो के बाद बाबा को सोशल जगत के साथ-साथ बॉलीवुड जगत से भी भरपूर प्यार व समर्थन मिला। वही बुजुर्ग एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आये हैं। Baba ka Dhaba


हुआ यह की "बाबा का ढाबा" को वायरल करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन पर धोखादड़ी के मामले में शिकायत दर्ज हो चुकी है और यह शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि खुद "बाबा का ढाबा" भोजनालय के मालिक कांता प्रसाद ने किया। 




दरअसल दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित फेमस भोजनालय "बाबा का ढाबा" के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन के गबन और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवा ली है। अब इस मामले पर गौरव वासन का पक्ष भी सामने आया है। गौरव ने दावा किया कि "बाबा का ढाबा" पर आया डोनेट पैसा पूरा बाबा को दे दिया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी नहीं हुई है। 


खूब वायरल हुआ था वीडियो 


कोरोना काल में हुए लॉकडाउन से सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे जिनमे "बाबा का ढाबा" भी शामिल था। दुकान ठीक से न चल पाने के कारण यूट्यूबर वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में बाबा ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बारे में बताया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिससे बॉलीवुड स्टार्स ने भी "बाबा का ढाबा" को मदद देने की अपील की। 


कांता प्रसाद ने क्या कहा शिकायत में ?


पुलिस को दी गई शिकायत में कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव वासन ने उनका वीडियो शूट करके ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की। ‌ लेकिन वासन ने जानबूझकर सिर्फ अपने और अपने परिवार, दोस्तों की बैंक डिटेल्स व मोबाइल नंबर शेयर किए और मुझे इस संबंध में कुछ भी जानकारी ना दे करके कई प्रकार के भुगतान के माध्यम से दान की हुई भारी राशि को अपने पास रखा। 


इसे भी पढ़ें:  नो रिस्क का बेस्ट ऑप्शन बना गोल्ड ETF | Gold Exchange Traded Fund 


साथ ही बाबा ने कहा कि गौरव ने हमारे साथ धोखा किया; उसने अपना, अपनी बीवी व अपने भाई के खातों की डिटेल्स दी थी। गौरव ने कहा था कि दो लाख रुपए हमारे खाते में आए हैं और वह हमें दे देंगे। एक वीडियो आया था जिसमें गौरव कह रहे थे कि बाबा के खाते में बीस लाख रुपए आए हैं यह उन्हें कैसे पता ? हमारा खाता तो सील है, गौरव ने दो लाख रुपए दिए हैं। 




क्या कहा गौरव वासन ने 


अब इस पूरे मामले पर यूट्यूबर गौरव वासन का पक्ष भी सामने आया है; साथ ही उन्होंने अपने अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर की। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट डिटेल्स पहले दिन लोगों के साथ शेयर की, जिसमें लोगों ने बाबा की मदद के लिए पैसे भेजे थे। गौरव का यह भी कहना है कि उनके पास पेटीएम नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की पेटीएम डीटेल्स शेयर की और पेटीएम में भी लोगों ने पैसे भेजें; पूरा पैसा बाबा को दे दिया गया है। 

इस पूरे मामले पर विवाद की शुरुआत 25 अक्टूबर को लक्ष्य चौधरी नाम के यूट्यूबर की एक वीडियो से हुई। जिसमें गौरव पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने बाबा के साथ पैसों का गबन किया और उनके पास ज्यादा पैसे आए हैं, जो उन्होंने बाबा को नहीं दिए। इस वीडियो में कांता प्रसाद और उनके मैनेजर तुसांत ने भी अपनी बात रखी कि गौरव ने उन्हें पैसे नहीं दिए। वीडियो वायरल के अगले दिन से तुशांत बाबा का मैनेजर बना है जो बाबा का पूरा बिजनेस संभालता है।


दो लाख रुपए दिए गौरव ने 


लक्ष्य चौधरी के वीडियो जारी होने के अगले दिन ही गौरव बाबा के पास पहुंचे और उन्हें दो लाख 33 हजार 677 रुपए का चेक दिया। गौरव ने चेक की डिटेल्स और साथ ही बाकी पैसा जो बाबा को दिया, उसकी डिटेल्स भी शेयर की। पुलिस में इसकी लिखित शिकायत पहुंच गई है; हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई।


अभी तक दोनों मामलों में से कौन सही और कौन गलत है इसका पता नहीं चला है, एक ओर जहा ढाबा मालिक ने गंभीर धन से सम्बंधित धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, वही दूसरी ओर गौरव वसान ने भी अपना पक्ष रखा है और बैंक स्टेटमेंट्स व अन्य सबूत मीडिया में दिखाए हैं। आगे यह जांच का विषय हो सकता है और शायद जांच एजेंसियां इस मामले में तत्परता से जांच करें, हम इंतज़ार करेंगे इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होने का। 

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)