LTC cash voucher scheme
बिज़नेस

LTC/ LTA कैश बाउचर्स स्कीम | LTC Cash Voucher Scheme

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 अक्टूबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि अब केंद्रीय कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) का कैश बाउचर्स दिया जाएगा । क्या होगी LTC कैश वाउचर स्कीम की रियायतें जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। LTC Cash Voucher Scheme


LTC बॉउचर्स स्कीम की रियायतें


केंद्रिय कर्मचारियों को नगद में भुगतान दिया जाएगा जो 2018 से 2021 के लिए होगा। साथ ही साथ इसमें ट्रेन और प्लेन का भी किराए दिया जाएगा ।इनकम टैक्स की छूट भी मिलेगी इसके लिए कर्मचारियों का किराया और अन्य खर्च 3 गुना होना चाहिए । भुगतान डिजिटल होना चाहिए और सामान्य सेवाएं जीएसटी रजिस्टर्ड वेंडर से लेना होगा इस कैश बाऊचर्स की सहायता से कर्मचारी 12% जीएसटी कम वाली गैर खाद्य चीजें खरीद सकेंगे।


इसे भी पढ़ें: हजारों की संख्या में निकली सरकारी भर्तियां | Sarkari Naukri Updates


गैर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 


वित्त मंत्रालय ने गैर केंद्रीय कर्मचारियों को छूट देते हुए गुरुवार को यह ऐलान किया कि उन्हें भी LTC की तरह के खर्च के बदले इनकम टैक्स रिबेट का लाभ दिया जाएगा और उन्हें इनके लिए यात्रा करने की जरूरत भी नहीं होगी। वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक गैर केंद्रीय कर्मचारियों के मामले में प्रति व्यक्ति अधिकतम 36,000 रु एलटीसी समकक्ष रकम को ही टैक्स छूट का फायदा मिलेगा।


राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए


राज्य सरकारों के कर्मचारियों को भी एलटीसी के समकक्ष जो भी भत्ता मिलता है उसे भी अब इनकम टैक्स का लाभ मिलेगा। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को  LTA मिलता है। अन्य कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए उन्हें भी लाभ पहुंचाने की बात कही है उन्हें भी एलटीसी फेयर के समकक्ष मिलने वाले नगद भुगतान पर इनकम टैक्स की छूट दी जाएगी।


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)