New Rules for Cheque Payment in 2021
बिज़नेस

अगर करतें हैं चेक द्वारा पेमेंट तो जान लीजिये ये नए नियम | New Rules for Cheque Payment in 2021

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चैक पेमेंट सिस्टम में परिवर्तन की बात विगत माह अगस्त में की थी यह बात अब पूर्ण रूप से जनवरी माह की 1 तारीख से लागू होगी जिसमें ग्राहकों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य चैक का दुरुपयोग वह फर्जी चैकों के धोखे से बचने के उपाय से है


चैक पे सिस्टम के महत्वपूर्ण बदलाव


चैक पे सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए आरबीआई के गवर्नर 'शक्तिकांत दास जी' ने कहा कि चेक का दुरुपयोग रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया जाएगा जो कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा इसके जरिए फर्जी चकों के धोखे से जागरूक रहा जा सकता है, चेक के दुरुपयोग से बचा जा सकता है व ग्राहक की खाता सुरक्षा को और अधिक सुरक्षित रखा जा सकता है।


इसे भी पढ़ें : बाटा कंपनी और उसके CEO के बारे में जानते हैं


जानिए क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम


पोस्टर सिस्टम ग्राहकों को चैक के धोखाधड़ी के मामलों से व फर्जी चैकों से बचाया जा सकता है इसके लिए आरबीआई ने इस सिस्टम को 1 तारीख से लागू करने का फैसला किया है इस नियम द्वारा ग्राहक जब चैक जारी करेगा तो उसको बैंक को अपनी सारी दे डिटेल जानकारी भेजनी होगी उसके पश्चात चैक जारी करने वाले को डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के द्वारा चैक की दिनांक, जिसको राशि का भुगतान किया जा रहा है उसका नाम, अकाउंट नंबर, भुगतान राशि और बाकी डिटेल जानकारी देनी होंगी यह नियम 500,00 से अधिकतर की राशि पर लागू होगा।

चैक जारी करने वाले ग्राहक को यह जानकारी इंटरनेट बैंकिंग ,s.m.s. सेवा व  मोबाइल ऐप के माध्यम से दी जाएगी  चैक पेमेंट जारी करने से पहले डिटेल्स की क्रॉस चेकिंग की जाएगी जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह चैक फर्जी नहीं है तथा जिसे यह दिया जा रहा है वह इसका वास्तव में अधिकारी है यदि यहां पर कोई भी धोखा धड़ी का मामला सामने आता है तो चैक को निरस्त कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट की माने तो यह नियम जनवरी 2021 की 1 तारीख से लागू किया जाएगा।

जैसा कि एटीएम से 10000 से ज्यादा की की राशि निकालने पर मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड करने का प्रावधान लागू हो चुका है उसी प्रकार से चैक में भी यह प्रावधान 50,000 से ज्यादा की राशि पर लागू करने का फैसला लिया गया है।


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)