SBI will be able to pay the bill without login on YoNo app
बिज़नेस

SBI के YoNo ऐप पर लॉगिन किए बिना कर सकेंगे भुगतान | SBI will be able to pay the bill without login on Yono app

एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 'YoNo'  ऐप इस ऐप का फुल फॉर्म है "यू ओनली नीड वन ऐप" इस ऐप की फुल फॉर्म से  ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह ऐप आपके ऑनलाइन बिल पेमेंट ,आपके खाते से संबंधित जुड़ी जानकारियां व रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित बिल को अच्छे से मैनेज कर सकता है बार-बार इसमें  लॉग इन  करने की आवश्यकता नहीं होगी और आप जरूर के अनुसार बिल भुगतान कर सकते हैं।


आइए जानते हैं 'YoNo'  ऐप खास फीचर के बारे में जो ग्राहकों को देंगे सहूलियत (Let's know about the 'YoNo' app special feature that will give convenience to customers)


'YoNo' app की सुविधा एसबीआई के ग्राहकों के लिए सहूलियत भरी होगी ताकि ग्राहक एक ही ऐप से अपने सारे बिलों का भुगतान कर सके व अपने बैंक के खाते जमा राशि को भी इस ऐप के माध्यम से जान सके  साथ ही साथ   खाने-पीने का बिल, शॉपिंग का बिल ,यहां तक की फिल्म की  टिकट भी बुक करा सकते हैं।


इसे भी पढ़ें : क्रिप्टो करेंसी और मजबूत हो रही है, Bitcoin के फिर से भाव उछाल मर रहे हैं


लॉगिन के बिना संभव हो सकेगा ट्रांजैक्शन (Transaction will be possible without login)  


एसबीआई ने YoNo  ऐप में प्रीलॉगइन फीचर्स है जिसकी मदद से बार-बार लॉगइन करने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि इसमें आपको एक एम पिन (M pin)  जनरेट करना पड़ेगा जो कि 6 अंकों का होगा , इस पासवर्ड से आपको बार-बार लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपका ट्रांजैक्शन आसानी से हो जाएगा 

YONo अपने आप प्रीलॉगइन  फीचर का उपयोग फेस आईडेंटिटी फिकेशन , यूजर आईडी, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सहायता से भी कर सकते हैं।

निजी बैंक , सरकारी बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को सुविधा के लिए YoNo  जैसे ऐप   डिजाइन करवाए हैं और लोग उन्हें को अपने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग कर रहे हैं।

और अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारी इस वेबसाइट पर

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)