Yuvraj Singh's New Startup
बिज़नेस

स्टार्टअप कंपनी में किया बडा निवेश | Yuvraj Singh's New Startup

भारत के बड़े क्रिकेटर और बेहतरीन ऑलराउंडर युवराज सिंह आज एक जाना माना चेहरा हैं। उनके लिए किसी विशेष पहचान की कोई आवश्यकता नहीं है। आज तक उन्होंने बहुत कंपनियों में निवेश किया है तथा कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इसके बाद अब उन्होंने न्यूट्रीशनल प्रोडक्ट्स से जुड़ी एक स्टार्टअप कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी प्राप्त की है।  इसके लिए उन्होंने एक बड़ा निवेश किया है जिसके बाद अब वह उस कंपनी के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल हो गए हैं। इस कंपनी का नाम वेलवर्स्ड (wellversed) है। 

इस कंपनी के संस्थापक आनंद शर्मा का कहना है कि-"कंपनी के 100 करोड रुपए के मूल्यांकन के हिसाब से ही युवराज सिंह ने इसकी हिस्सेदारी प्राप्त की है।" 


Wellversed बनाती है फिटनेस से जुड़े उत्पाद


वेलवर्स्ड 2018 में स्थापित एक स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी एथलीट लोगों के लिए पोषक तत्व से भरपूर उत्पाद बनाती है। यह सिर्फ एथलीट के लिए ही नहीं बल्कि अपने शरीर को फिट रखने वाले और फिटनेस की चाहत रखने वाले लोगों के लिए भी काफी उत्पाद तैयार करती है जो कि लोगों को लाभ देने के साथ-साथ फिट भी रखता है। इसीलिए युवराज सिंह ने इस स्टार्टअप कंपनी में निवेश किया है।

 दरअसल युवराज सिंह का कहना है कि वे ऐसी कंपनियों में  निवेश करना चाहते हैं जो हेल्थ टेक, स्पोर्ट्स एडुटेक, एग्रीटेक सेक्टर में काम करें और इसके लिए वेलवर्स्ड एक नेचुरल चॉइस होगी। युवराज सिंह ने कहा कि -"जब मैंने इसके कामकाज के बारे में सुना तो मैंने इसमें निवेश करने की इच्छा प्रकट की।" हालांकि उन्होंने इस निवेश को किस राशि में किया है उसका खुलासा कहीं भी नहीं किया है। Yuvraj Singh's New Startup 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह ऐसे खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सबसे महंगे दामों में भारत में होने वाले आईपीएल में खरीदा जाता है। यहां तक कि उन्हें 2015 में हुए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ₹16 करोड में खरीदा था। इस वजह से यह कहा जा सकता है कि युवराज सिंह कमाई के मामले में सभी क्रिकेटर से कहीं आगे हैं। अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन अभी भी वह कई खिलाड़ियों  से बेहतरीन खिलाडी हैं तथा संपत्ति के मामले में भी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। 


इसे भी पढ़ें: गूगल के CEO को पिक-आई व पिह-चाई करके संबोधित किया | Google CEO News


एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2018 तक युवराज के पास कुल 250 करोड़ से 300 करोड़ के बीच संपत्ति थी। जो अब तक तो काफी बढ़ चुकी होगी। युवराज सिंह पहले से भी कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं जो कि वेलवर्स्ड की तरह ही स्टार्टअप कंपनियां रह चुकी हैं।  इनके नाम हैं- हेल्दीयंस, होलो सूट, जेट सेट गो इत्यादि।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक भी 2016 के 100 सेलिब्रिटीज की सूची में युवराज सिंह का स्थान 17वें नंबर पर था जो कि अपने आप में काफी बड़ी उपलब्धि है। युवराज ने 2016 में अपनी एक नई कंपनी युवीकैन (YouWeCan) वेंचर्स की भी शुरुआत की थी। यह कंपनी एथलेटिक्स और खेल से जुड़े कपड़े आदि बनाती है।

अपने निवेश को लेकर युवराज सिंह ने कहा है कि -"अपनी फाउंडेशन और हमारे ब्रांड वाईडब्ल्यूसी (YouWeCan) के जरिए हम लगातार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसमें खाद्य पदार्थ या उपचार हर तरह की सुविधा शामिल है। वेलवर्स्ड काफी आकर्षक नाम है।  उनके उत्पाद स्वास्थ्य से जुड़े हैं। हमारा अच्छा तालमेल है और साथ मिलकर हम बेहतर उत्पाद तैयार कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कंपनी हर माह 50,000 प्रोडक्ट यूनिट की डिमांड को पूरी कर रही है तथा पिछले साल से कंपनी ने 250% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है।  युवराज सिंह द्वारा निवेशित पूंजी का प्रयोग कंपनी द्वारा न्यूट्रिशन और फूड प्रोडक्ट की सप्लाई बढ़ाने में किया जाएगा तथा इस सप्लाई चैन को मजबूत बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ हेल्थ ट्रांसफॉरमेशन प्लान में भी अधिक से अधिक लोगों को शामिल करना कंपनी का लक्ष्य है।


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)