Tips to avoid fraud by loan apps
बिज़नेस

लोन एप्स के जरिए हो रही धोखाधड़ी से रहे सावधान, अपनाइए ये सेफ्टी टिप्स

आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार के ऐप्स आने लग गए हैं जो कई प्रकार की सुविधाओं से आपको परिचित करते हैं। इसी बीच कुछ ऐप्स और कई कंपनियां लोगों को घर बैठे-बैठे लोन देने का दावा कर रही है। सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर से कोई कम तो कोई ज्यादा ब्याज पर छोटे-बड़े लोन दे रहे हैं। इन सभी को देखते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने फर्जी इंस्टेंट लोन से सावधान व अनधिकृत या फर्जी लिंक पर क्लिक ना करने को बयान जारी किया है। बैंक ने कहा कि यह फर्जी लिंक आपके अकाउंट को ट्रैप कर सकता है जिससे आपका अकाउंट जीरो हो सकता है। बैंक के मुताबिक कई फर्जी मैसेजों में फर्जी एप्स के जरिए 5 मिनट में बिना किसी कागजी कार्रवाई के लोन देने की बात कही जा रही है। बैंक ने कहा है कि किसी भी प्रकार के फर्जी लिंक, जो बैंक से संबंधित दिखने वाली हो। उस लिंक पर अपनी जानकारी शेयर ना करें।


इसे भी पढ़ें: SBI के YoNo ऐप पर लॉगिन किए बिना कर सकेंगे भुगतान


बैंक ने किया ट्वीट : 

इस प्रकार के लोन एप्स की धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए बैंक ने ट्वीट किया है कि "फर्जी इंस्टेंट लोन एप्स से सावधान! कृपया अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें या एसबीआई अथवा किसी अन्य बैंक की किसी फ्रॉड इकाई को अपनी जानकारी प्रदान ना करें। अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं।"

बैंक ने जारी की सेफ्टी टिप्स : 

-पहले ऑफर के नियम और शर्तों को जांच लें, फिर लोन ले।

-संदेशजनक और फर्जी लिंक पर क्लिक ना करें।

-ऐप डाउनलोडिंग से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी चेक कर ले।

-अपने सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं।

-ATM कार्ड का उपयोग करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान :

-एटीएम इस्तेमाल के दौरान कीपैड को अपने हाथों से ढक लें, जिससे आपका पासवर्ड कोई और न देख पाए।

-अपने पिन कार्ड नंबर को कहीं लिखने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी से शेयर करें।

-किसी भी टेक्स्ट मैसेज, ईमेल्स या कॉल आने पर अपना पिन नंबर या कोई डिटेल्स को शेयर ना करें।

-अपने बर्थ डेट, फोन नंबर या फिर अकाउंट नंबर को पिन के रूप में इस्तेमाल ना करें।

-ट्रांजैक्शन रिसिप्ट को संभाल कर रखें या उसको तुरंत नष्ट कर दें।

-ट्रांजैक्शन से पहले स्पाई कैमरे को चेक कर ले।

-फोन नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करें, जिससे आपको अलर्ट्स भी मिलते रहे।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)